#विविध
October 29, 2025
हिमाचल: शादी में पहुंचे बाउंसर तो उड़ी जेवरात की अफवाह, दुल्हन के पिता ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें और अफवाहें
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सुन्नी (घरयाणा) में 24 अक्टूबर को हुई निरंकारी विवाह समारोह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गई। इस शादी में दूल्हा- दुल्हन के इर्द-गिर्द सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड ही देखने को मिले। जिसके बाद ये शादी सोशल मीडिया पर भी छा गई और लोगों ने इस शादी को लेकर कई सारी अफवाहें भी फैलानी शुरू की।
दूल्हा वंश पेशे से वकील और जिम ट्रेनर हैं और हरियाणा का रहने वाला है, वहीं, दुल्हन सकीना शिमला के सुन्नी से है और दोनों निरंकार मिशन से जुड़े हैं। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे। खासकर बाउंसर और गनमैन की मौजूदगी को लेकर अफवाहें फैल गईं कि शादी के जेवरात और सेहरे की सुरक्षा के लिए उन्हें बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : अनोखा प्रेम: हिमाचल में सुबह पत्नी ने त्यागा संसार, शाम को पति की भी थम गई सांसे
वहीं, दुल्हन के पिता सुरेंद्र कुमार और दूल्हे वंश ने सोशल मीडिया की खबरों को फर्जी बताया। उन्होंने साफ किया कि बारात हरियाणा से आई थी, जहां बाउंसर के साथ शादी करना आम है। दूल्हे का कहना था कि हमारे दोस्त शादी में कुछ नया करने आए थे। बाउंसर की मौजूदगी का मतलब जेवरात की सुरक्षा नहीं था ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सोने-हीरे से सजा दूल्हे का सेहरा, गले में विदेशी नोट - शादी में बुलानी पड़ी सिक्योरिटी
उन्होंने बताया कि एक बाउंसर के पास गन था क्योंकि वकील होने के नाते उनके खिलाफ कभी-कभी विरोधी पक्ष आ जाते हैं। यह सिर्फ सुरक्षा का प्रबंध था, कोई गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए।
शादी में 150 से ज्यादा बाराती सुन्नी पहुंचे। वर-वधु दोनों निरंकारी मिशन से जुड़े होने के कारण लगभग 500 निरंकारी मेहमान भी शामिल हुए। दुल्हन सकीना ने डांस किया और माहौल खुशियों से भर गया। स्थानीय लोग भी इस शादी को देखने आए। दूल्हे और दुल्हन के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसका उद्देश्य केवल समारोह की व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने BJP पर साधा निशाना, बोले- मेरे खिलाफ झूठ फैलाते हैं, मैं डरने वाला नहीं...
सोशल मीडिया में कई लोगों ने शादी में मौजूद बाउंसर और गनमैन को लेकर अटकलें लगाईं और दूल्हे के सेहरे और जेवरात को सुरक्षा का बहाना बताया। परिवार ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। असलियत यह थी कि शादी में सुरक्षा और दोस्ताना मस्ती का मिश्रण था।