#विविध
December 1, 2025
हिमाचल में बढ़ा HIV का खतरा - महिलाओं से ज्यादा पुरुष प्रभावित, इस जिले में रिकॉर्ड मरीज
HIV संक्रमण के डरा देने वालेआंकड़े
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में HIV संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसमें सबसे चिंताजनक बात यह है कि, महिलाओं की तुलना में पुरुष इस घातक वायरस की चपेट में दोगुनी दर से आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई ताज़ा रिपोर्ट ने इस हालत की गंभीरता को साफ कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में 6,490 लोग HIV के साथ जी रहे है। जिनमें कांगड़ा जिला सबसे ऊपर है, जहां 1,722 मामले दर्ज किए गए है। रिपोर्ट के मुताबिक 31 से 45 वर्ष की आयु वर्ग में सबसे अधिक संक्रमण पाया गया है, जो कुल मामलों का 48.7% है।
हिमाचल में पहला HIV का केस 1990 के दशक में हमीरपुर में मिला था। तब से अब तक स्वास्थ्य विभाग कई जागरूकता अभियान चला चका है , लेकिन कम टेस्टिंग के कारण संक्रमण की वास्तविक स्थिति का सही अंदाजा नहीं लग पाया है। विभाग ने अब नियमित जांच बढ़ने और जागरूकता को तेज करने के लिए योजना बनाई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंजेक्शन से नशा करने की बढ़ती आदत भी HIV हेपेटाइटिस बी-सी के मामलों में तेजी की बड़ी वजह है। एक ही सुई का कई लोगों द्वारा उपयोग संक्रमण फैलाने का मुख्य कारण बन रहा है।
उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी कांगड़ा डॉ. राजेश सूद ने बताया कि, आने वाले दिनों में स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोग संक्रमण और बचाव के तरीकों के बारे में जान सकें।