#विविध
August 6, 2025
मौसम विभाग का अलर्ट: हिमाचल में अगले कुछ घंटों में हो सकती है तेज बारिश, जानें
तीन राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, 500 से अधिक सड़कें अवरुद्ध
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीती रात से लगातार भारी बारिश जारी है। इसका असर इतना व्यापक है कि चंडीगढ़-मनाली फोरलेन (दवाड़ा), कालका-शिमला रोड (चक्की मोड़) और पठानकोट-कांगड़ा एनएच पूरी तरह बंद हो चुके हैं।
प्रदेश में 500 से ज्यादा सड़कें बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बारिश के मद्देनज़र प्रशासन ने एहतियातन कई क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टियाँ घोषित कर दी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश का कहर: जलमग्न हो रहा मंडी, कई घर टूटे; पानी में डूब गई गाड़ियां
मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि कई जिलों में पिछले कल जोरदार बारिश हुई है। जिसके बाद लोग सहमे हुए है।
अलर्ट प्रभावित जिले:
इसके अलावा चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें : अब धराली गांव में फटा बादल: तिनके की तरह बह गए दर्जनों घर, 50 से अधिक लोग लापता; 4 देह मिली
कोल-डैम से 24 घंटे में तीसरी बार पानी छोड़ा गया, सतलुज का जलस्तर बढ़ा है। लगातार बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है। कोल-डैम से आज सुबह 6:30 बजे फिर से पानी छोड़ा गया और यह 24 घंटे में तीसरी बार हुआ है। जलस्तर में 5 मीटर तक की बढ़ोतरी देखी गई है। पंजाब में अलर्ट जारी कर नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है।