#विविध

January 11, 2025

हिमाचल: सूखे पत्तों की तरह सड़क पर हुई 500-500 के नोटों की बारिश, उठाने की मची होड़

फॉर्च्यूनर गाड़ी से हवा में उड़ाए थे हजारों रुपए

शेयर करें:

Rain of 500 rupee notes

नूरपुर/पठानकोट। आपने अकसर शादी ब्याह में नोटों को हवा में उड़ाते हुए देखा होगा। लेकिन अगर बीच सड़क पर इस तरह से नोटों की बारिश होने लगे तो यह सभी को आचंभित करने वाली बात होगी। लेकिन ऐसा ही कुछ हिमाचल के साथ लगती पठानकोट सीमा पर देखने को मिला। यहां सूखे पत्तों की तरह 500-500 के नोट हवा में उड़ते हुए जमीन पर गिरने लगे।

पठानकोट-डलहौजी हाईवे पर हुई नोटों की बारिश

मामला पठानकोट-डलहौजी हाईवे पर स्थित गांव बुंगल के लंबड़ा मुहल्ला तालाब के पास हुआ है। यहां अचानक से हवा में उड़ते हुए 500-500 के नोट सड़क पर गिरने लगे। हवा में नोटों को उड़ते हुए देख लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि यह नोट असली होंगे। उन्हें लगा कि कोई नकली नोटों को हवा में उछाल कर उन्हें उल्लू बनाने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: करवा लीजिए ये काम, वरना एक भी मीटर पर नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी

पैसे उठाने की मची होड़

इसी बीच सड़क से गुजर रहे एक कार चालक ने अपनी कार को रोक कर नोट उठाने शुरू किए। जिसे देख कर अन्य राहगीर और दुकानदार भी सड़क पर बिखरे नोट बटोरने में लग गए। लोगों ने जब ध्यान से देखा तो यह 500-500 के असली नोट थे। जिसके बाद तो पैसों को उठाने की होड़ मच गई। बताया जा रहा है कि उस मार्ग से एक तेज रफ्तार से गुजरी फॉर्च्यूनर गाड़ी से इन 500-500 के नोटों को हवा में उड़ाया था। लेकिन उसने ऐसा क्यों किया और किस खुशी में किया, यह चर्चा अब पूरे क्षेत्र में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ATM बदलकर शातिर ने खाते से उड़ाए लाखों, ऐसे लगाया चूना

लोगों ने पहले नकली नोट समझ नहीं उठाए

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बुंगल के पंचायत सदस्य पवन सूंबरिया ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर बाद  उनके गांव बुंगला के वार्ड-4 के तालाब के पास ही सड़क से गुजरी एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी से 500-500 के नोट इस तरह हवा में फेंके गए, मानों नोटों की बारिश हो रही हो। यह नोट कई लोगों के पैरों के पास आकर भी गिरे लेकिन लोगों को लगा की कोई नकली नोट फेंक कर उन्हें पागल बनाने का प्रयास कर रहा है, जिसके चलते उन्होंने नोट नहीं उठाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस दिन होगी थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी डिटेल

पूरे क्षेत्र में हो रही चर्चा

इसी बीच जब एक कार चालक बीच सड़क में कार रोक कर नोट उठाने लगा तो देखादेखी में सभी राहगीर और दुकानदार रुपए उठाने के लिए दौड़ पड़े। ऐसे में इस अद्भुत करिश्में को लेकर पूरे गांव में दिनभर चर्चा रही कि आखिर कौन और क्यों इस कदर हजारों रुपए बीच राह बिखेर गया।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख