#अपराध

March 2, 2025

हिमाचल: पूरे नोर्थ इंडिया में फैला रखा था नशे का नेटवर्क, पुलिस ने अब तक धरे 44 तस्कर

कुख्यात नशा तस्कर गैंग के 5 और सदस्यों को गिरफ्तार किया

शेयर करें:

HIMACHAL NEWS

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में, पुलिस ने उत्तर भारत के कुख्यात नशा तस्कर संदीप शाह गैंग के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के अब तक कुल 44 सदस्य पकड़े जा चुके हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। 

उत्तर भारत में फैलाया है नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, यह गैंग पूरे उत्तर भारत में अपनी नशे की तस्करी का नेटवर्क फैला चुका है और शिमला जिले में करीब 200 लोगों के इस गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई गई है। पूरे उत्तर भारत में यह संख्या 400 तक पहुंच सकती है।

 

यह भी पढ़ें : चमोली एवलांच : बर्फ में दबे हिमाचल के 2 मजदूरों की मिली देह, 5 अभी लापता

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान

शनिवार को पकड़े गए पांच आरोपियों में अभिषेक वर्मा (28), मनीष ठाकुर (34), शेखर ठाकुर (32), अरविंद कुमार गुप्ता (32), और संतोष कुमार (33) शामिल हैं। ये सभी शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सभी नशे के कारोबार में शामिल थे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

बैंक ट्रांजेक्शन से हुए हैं खुलासा

पुलिस ने बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर इस गैंग के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की है। अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में एक तहसील कल्याणकारी अधिकारी और एक महिला वकील भी शामिल हैं, जिससे इस गिरोह के नेटवर्क का दायरा और भी जटिल हो गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है, ताकि इस गिरोह के पूरी तरह से तहस-नहस किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड- अब इन महीनों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, हीटवेव छुड़ाएगी पसीने

पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई

शिमला के SP संजीव गांधी ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि पुलिस ने इस संदीप शाह गैंग के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ हमारी कार्रवाई पूरी तरह से जारी रहेगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की पूरी तंत्र को सक्रिय और सख्त बताया, जिससे साफ है कि इस मुद्दे पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख