#विविध
April 7, 2025
हिमाचल में फैल रहा नया वायरस- जानें क्या हैं लक्षण, बचाव और कारण
पालतू जानवरों का टीकाकरण करवाने की अपील
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलते तेवर अब सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, जानवरों पर भी भारी पड़ने लगे हैं। कांगड़ा जिले के निचले इलाकों में कुत्तों में तेजी से फैल रहा पार्वो वायरस अब चिंता का बड़ा कारण बन चुका है। यह वायरस न सिर्फ पालतू बल्कि आवारा कुत्तों को भी अपनी चपेट में ले रहा है।
पार्वों वायरस एक जानलेवा वायरस है। यह वायरस एक प्रकार का कैनाइन संक्रमण है, जो कुत्तों में बेहद तेजी से फैलता है। खासकर छोटे पिल्लों और कमजोर इम्युनिटी वाले कुत्तों के लिए यह घातक साबित हो सकता है। कई मामलों में यह संक्रमण दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाकर जानलेवा बन जाता है।
पार्वो वायरस के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं-
पशुपालन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि गर्मी और मौसम में बदलाव इस वायरस के फैलने की मुख्य वजह बन रहे हैं। संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से यह बीमारी तेजी से फैलती है, जिससे एक स्वस्थ कुत्ता भी जल्द बीमार पड़ सकता है।
अब तक नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा, जवाली और देहरा जैसे क्षेत्रों में पार्वो वायरस के कई केस सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे अपने पालतू कुत्तों का समय पर टीकाकरण करवाएं।
पार्वो वायरस से आप ऐसे बचाव भी कर सकते हैं-
यह संक्रमण जितना गंभीर है, उससे बचाव भी उतना ही आसान है—अगर सही समय पर टीकाकरण और सावधानी बरती जाए। ऐसे में जरूरी है कि हर पशुपालक अपने पालतू कुत्ते की सुरक्षा को गंभीरता से ले और लापरवाही से बचे, क्योंकि एक छोटी सी चूक मासूम जानवर की जान ले सकती है।