#अपराध

April 7, 2025

हिमाचल : फेसबुक कमेंट से भड़के बंदे ने मिस्त्री को बुरी तरह धुना, पुलिस जांच कर रही

घर से दिहाड़ी लगाने आया था मिस्त्री

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश में भी ज्यादातर लोग आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ अपलोड करते रहते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि पोस्ट पर कोई व्यक्ति गलत तरह का कॉमेंट कर देता है और फिर बवाल मच जाता है।

मिस्त्री ने फेसबुक पर किया कमेंट

इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सामने आया है। यहां फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी ने आपसी विवाद का रूप ले लिया, जिसके चलते एक व्यक्ति ने मिस्त्री पर डंडे से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : बस किराया बढ़ाकर फंसी सुक्खू सरकार, जबरदस्त विरोध के बाद कदम खींचने की तैयारी 

डंडे से हुई पिटाई

सलूणी उपमंडल के मुंढाई गांव निवासी प्रकाश चंद तड़ोली क्षेत्र में मिस्त्री का काम कर रहा था। तभी एक व्यक्ति ने आकर उस पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले के पीछे की वजह पूछने पर आरोपी ने केवल इतना कहा कि यह "फेसबुक पर की गई टिप्पणी" का नतीजा है।

चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

हमले के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने की सलाह दी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोटें गंभीर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 20 दिन में उजड़ा हंसता-खेलता परिवार, मां के बाद घर से उठी बेटे की अर्थी

SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख