#विविध
February 26, 2025
महाशिवरात्रि पर भोले के जयकारों से गूंजे हिमाचल के शिवालय, उमड़ा आस्था का सैलाब
शिमला में ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली भोलेनाथ की बारात
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज बुधवार को महाशिवरात्रि पर प्रदेश भर के शिवालयों में भक्तों की आस्था का सैलाब देखने को मिला। प्रदेश भर के शिवालयों में अल सुबह ही भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी से शिवजी का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने शिव की बारात भी निकाली और शिव तांडव की प्रस्तुतियां भी दीं।
इस दौरान प्रदेश भर के शिवालय बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। मंदिरों में जहां भजन कीर्तन सुनाई दे रहा था, वहंी लोग लंबी लंबी लाइनों में शांत खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते भी देखे गए। इस दौरान प्रदेश भर के मंदिरों में लोगों ने कई तरह के पकवानों का प्रसाद भी वितरित किया। हालांकि इस बार बढ़ते नशे को देखते हुए अधिकतर मंदिरों में घोटे का वितरण नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सब्जी मंडी जा रहे शख्स को ट्रक ने उड़ाया, परिवार से छीन लिया सहारा
राजधानी शिमला के सभी शिवालयों में बुधवार सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। लिफ्ट के समीप स्थित शिव मंदिर में सुबह ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु पहुंच थे। इस दौरान गंज बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ भोले की बारात भी निकाली गई। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रामपुर किन्नौर के शिव मंदिरों में सुबह से काफी भीड़ देखने को मिली। भजन.कीर्तन का दौर भी इस दौरान जारी रहा।
यह भी पढ़ें : मनाली के होटल का कमरा नंबर 106, परचून के नाम पर नशा बेच रहे थे पंजाब के लड़के
कुल्लू जिले में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्रद्धालु बारिश के बीच प्रसिद्ध बिजली महादेव मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने महादेव के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। कराटे नामक जगह से करीब चार किमी का पैदल सफर कर श्रद्धालु बिजली महादेव मंदिर में पहुंचे। मंदिर में सुबह कपाट खुला और इसके बाद बिजली महादेव की विशेष पूजा.अर्चना हुई। अन्य शिवमंदिरों में माहौल भक्तिमय बना हुआ है। ऐसा ही कुछ प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : शिवरात्रि पर घोटे का असर! सीएम सुक्खू को बता दिया प्रधानमंत्री, वायरल हुआ पोस्टर
इस सब के साथ हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का भी आगाज हो गया है। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लघु जलेब निकालकर बाबा भूतनाथ को मंडी में 27 फरवरी से आरंभ होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का उपायुक्त व मेला कमेटी के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने विधि.विधानपूर्वक न्योता दिया। इस दौरान डीसी ने विधि.विधान के अनुसार पूजा.अर्चना की। माता टारना के दरबार में भी पूजा की गई।