#यूटिलिटी

February 26, 2025

शिवरात्रि पर घोटे का असर! सीएम सुक्खू को बता दिया प्रधानमंत्री, वायरल हुआ पोस्टर

मंडी पहुंचने से पहले वायरल हुआ सीएम सुक्खू का पोस्टर

शेयर करें:

CM Sukhu Poster viral

शिमला। हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज होने वाला है। इस अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे और शोभायात्रा में भी शामिल होंगे। सीएम सुक्खू के मंडी दौरे से पहले उनके जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन सीएम सुक्खू के मंडी पहुंचने से पहले उनका एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है।

सीएम सुक्खू का पोस्टर बना चर्चा का विषय

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्टर एपीएमसी के सदस्य और नगर निगम के लिए कांग्रेस के मनोनीत पार्षद दर्शन सिंह ठाकुर की तस्वीर लगा पोस्टर है और यह पोस्टर मंडी शहर के सैरी मंच और डीसी कार्यालय के पास लगाया गया है। इस पोस्टर में नीचे पार्षद दर्शन सिंह की तस्वीर है, जबकि ऊपर सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीर लगी है, लेकिन सीएम सुक्खू की तस्वीर के नीचे जो लिखा है-वही चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

पोस्टर में लिखा गया है, "श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, माननीय प्रधानमंत्री (हि. प्र) का मंडी पधारने पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है

 

सुखविंदर सिंह सुक्खू को बता दिया प्रधानमंत्री

अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं और चुटकी ले रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है कि सुक्खू जी को प्रधानमंत्री बनने पर बहुत बहुत बधाई। वहीं एक अन्य फेसबुक पर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का मंडी पधारने पर स्वागत है और इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट का फैसला: HRTC के रिटायर्ड कर्मचारियों को देना होगा महंगाई भत्ता

यूजर बोले शिवरात्रि पर घोटे का असर

बता दें कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने वाले इस पोस्टर के बारे में जैसे ही प्रशासन को मालूम हुआ तो इसे तुरंत ही मौके से हटा दिया गया है। लेकिन यह पोस्टर पूरे मंडी शहर में चर्चा का विषय बन गया। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कितने तेजस्वी लोग हैं और सुक्खू को ही प्रधानमंत्री बना दिया। कुछ लोगों ने लिखा कि शिवरात्रि पर घोटे और पकोड़ों का असर है।

 

यह भी पढ़ें : 66 स्कूलों में टीचरों के 201 पद समाप्त, वजह जान चौंक जाएंगे आप

कल मंडी आएंगे सीएम

बता दें कि मंडी का महाशिवरात्रि महोत्सव गुरुवार 27 फरवरी से शुरु होगा और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। राज माधव राय मंदिर में पूजा.अर्चना करने के बाद सीएम महोत्सव की पहली पारंपरिक शोभायात्रा में शामिल होंगे और फिर 7 दिवसीय महोत्सव की विधिवत शुरुआत होगी।  हालांकिए सीएम के आने से पहले ही उनके पोस्टर ने चर्चा बटौरी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख