#अपराध

February 26, 2025

मनाली के होटल का कमरा नंबर 106, परचून के नाम पर नशा बेच रहे थे पंजाब के लड़के

पुलिस ने बैग से 29.700 ग्राम नशा पकड़ा

शेयर करें:

himachal news

कुल्लू। पंजाब के अमृतसर से 21 साल के दो युवक हिमाचल के मनाली में चिट्टा बेचने आए थे। पर्यटन नगरी मनाली में दोनों युवक एक होटल के कमारा नंबर 106 में रुके। पुलिस को दोनों युवकों के बारे में पक्की सूचना थी। इससे पहले कि वे अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते, पुलिस ने होटल में ही दबिश देकर खेल कर दिया। मनाली पुलिस ने दोनों युवकों को 29.700 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया।

21-21 साल के हैं दोनों तस्कर

पुलिस के अनुसार, दोनों लड़के होटल के कमरे में परचून बेचने के नाम पर नशे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस को तलाशी के दौरान पुलिस को एक नीले रंग का पिट्ठू बैग हाथ लगा। इसमें चिट्टा रखा हुआ था।

 

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि पर घोटे का असर! सीएम सुक्खू को बता दिया प्रधानमंत्री, वायरल हुआ पोस्टर

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के अमृतसर के समर गिल निवासी नंगली तह और समीर गिल निवासी राजासान्सी तहसील अजनालाके तौर पर हुई है। दोनों की उम्र 21-21 साल बताई जा रही है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में आगामी जांच चल रही है।

कोर्ट में रिमांड मांगेगी पुलिस

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। पमनाली थाना में दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले में मुख्य आरक्षी जगदीश कुमार के नेतृत्व में जांच कर रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी, ताकि इनसे पूछताछ करके दूसरे तस्करों का पता लगाया जा सके।

 

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप लुटेरों को हिमाचल पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

किसी को नहीं बख्शेंगे: DSP

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। मनाली में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख