#हादसा

February 26, 2025

हिमाचल: सब्जी मंडी जा रहे शख्स को ट्रक ने उड़ाया, परिवार से छीन लिया सहारा

चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

शेयर करें:

Una Truck Accident

ऊना। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। प्रदेश भर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोग अपनी जानें गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक सड़क हादसा हिमाचल के ऊना जिला के नंगल में हुआ है। यहां साइकिल पर अपने खेत की उगाई सब्जी बेचने निकले एक किसान को अज्ञात ट्रक चालक ने कुचल दिया। हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।

ऊना के नंगल में हुआ हादसा

यह हादसा नंगल श्रीआनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर हुआ है। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 65 वर्षीय गुरमीत सिंह निवासी गांव बेला ब्रह्मपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरमीत सिंह अल सुबह अपने खेतों की सब्जी को बेचने के लिए नंगल सब्जी मंडी जा रहा था। लेकिन रास्ते में गांव रायेपुर के पास दिल्ली से नंगर सब्जी मंडी की और आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

 

यह भी पढ़ें : मनाली के होटल का कमरा नंबर 106, परचून के नाम पर नशा बेच रहे थे पंजाब के लड़के

शख्स को कुचलने के बाद पलट गया ट्रक

इस हादसे में गुरमीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक भी सड़क के बीचों बीच ही पलट गया। इस हादसे के बाद सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया। वहीं चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बद करीब दो घंटे के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स और नंगल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की।

 

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि पर घोटे का असर! सीएम सुक्खू को बता दिया प्रधानमंत्री, वायरल हुआ पोस्टर

दो घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव

बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे मृतक का शव सड़क के बीचों बीच पड़ा रहा। दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे जसवीर सिंह ने बताया कि उसक पिता गुरमीत सिंह प्रतिदिन की तरह सब्जी लेकर नंगल सब्जी मंडी जा रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप लुटेरों को हिमाचल पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

 

इसी दौरान उन्हें ट्रक चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा फोर्स के जवानों ने बताया कि उन्हें हेल्पलाइन नंबर 112 पर हादसे की जानकारी मिली थी। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख