मंडी। हिमाचल प्रदेश में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडी जिले के सरकाघाट में ध्वजारोहण कर राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। भारी बारिश के बावजूद समारोह में उमड़ी भीड़ और जोश से भरे लोगों ने यह सिद्ध कर दिया कि हिमाचल के नागरिकों में देशभक्ति की भावना किसी मौसम की मोहताज नहीं है।
मार्च पास्ट की ली सलामी
मुख्यमंत्री ने सुबह ओपन जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और सेना, पुलिस, एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवियों की टुकड़ियों द्वारा किए गए मार्च.पास्ट की सलामी ली। परेड के दौरान मूसलाधार बारिश जारी रही, लेकिन प्रतिभागियों और दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
सीएम सुक्खू ने प्रदेश वासियों के लिए की बड़ी घोषणाएं
समारोह का आयोजन सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया, जहां मुख्य मंच से मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और हिमाचल के विकास में योगदान देने वाले सभी वर्गों की सराहना की। आज स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सीएम सुक्खू ने प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की।
सीएम सुक्खू ने की 17 बड़ी घोषणाएं
- मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने भाषण के दौरान युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 2000 ई.थ्री व्हीलर (इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर) परमिट जारी करेगी। जिससे बेरोजगार युवा रोजगार से जुड़ सकेंगे।
- सीएम सुक्खू ने सरकाघाट क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात देते हुए उन्होंने ऐलान किया कि अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट करने का ऐलान किया।
- सीएम सुक्खू ने इस दौरान 1700 सरकारी नौकरियों का भी ऐलान किया। सीएम सुक्खू ने घोषणा की कि सरकार 600 पटवारियों के पदों पर भर्ती करेगी।
- इसके अलावा हिमाचल सरकार प्रदेश के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए 600 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती करने का ऐलान किया।
- स्वतंतत्रा दिवस पर सीएम सुक्खू ने 300 पंचायत सचिवों के पदों पर भर्ती का भी ऐलान किया।
- प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 200 डॉक्टरों के पदों को शीघ्र भरने का सीएम सुक्खू ने ऐलान किया।
- मंडी के सरकाघाट में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि आपदा प्रभावितों के लिए 100 करोड़ रुपये की एक और किश्त जारी की जाएगी। इस राशि का ज्यादातर उपयोग मंडी जिला के आपदा प्रभावितों के लिए होगा।
- परीक्षा में नकल करने वाले और नकल कराने वालों को 3 साल की कैद की सज़ा का प्रावधान। इसके लिए सरकार विधानसभा में बिल ला रही है।
- सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों (स्कूलों, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआईए पॉलिटेक्निक आदि) के अध्यापकों को शैक्षणिक सत्र के बीच में रिटायर नहीं किया जाएगा।
- प्रदेश में 200सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले स्कूल खोले जाएंगे।
- जनजातीय और गैर.जनजातीय क्षेत्रों में सौर परियोजनाओं पर ब्याज सब्सिडी दी जाएगी और हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड बिजली खरीदेगा, जिससे सुनिश्चित आय मिलेगी। इसके लिए 61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम सुक्खू ने बेरोजगारों को दिया तोहफा, 1700 पदों पर भर्ती का ऐलान
- हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग भर्ती प्रक्रिया सुधार होगा। पहले केवल इंटरव्यू के नंबर के आधार पर नौकरी दी जाती थी। बाद में लिखित परीक्षा के नंबर सिर्फ क्वालिफिकेशन के लिए होते थे, लेकिन फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते थे। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि फाइनल मेरिट में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के नंबर जोड़े जाएंगे, ताकि सही मायने में मेहनती उम्मीदवार को नौकरी मिले।
- प्रदेश से नशे को जड़ से मिटाने के लिए हर गांव और पंचायत में नशा निवारण समितियां बनाई जाएंगी। इन समितियों में पंचायत सचिव, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल शामिल होंगे। एसएचओ और एसपी नियमित रूप से पंचायत.स्तर पर नशा संबंधित जानकारी एकत्र करेंगे और रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे। पंचायत स्तर पर हेड कांस्टेबल नामित किये जायेंगे। हर महीने बैठक होगी और नशा मामलों पर कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।
- चिट्टा विरोधी स्वयंसेवक योजना लागू होगी
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैडर के IPS को बड़ा सम्मान, PM सुरक्षा में भी रहे तैनात- नाम से ही डरते हैं नशा तस्कर
- पुलिस और आम जनता के बीच एक कड़ी बनाने के लिए वॉलंटियर्स तैयार किए जाएंगे। ये वॉलंटियर्स नशा रोकथाम और जागरूकता में मदद करेंगे और पुलिस को गुप्त सूचनाएं देंगे। योजना के लिए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
- नशा मुक्ति रोकथाम एवं पुनर्वास बोर्ड बनेगा। बोर्ड में गृहए स्वास्थ्यए सामाजिक न्याय, शिक्षा, युवा सेवाएं, खेल, पंचायत, जेल और पुलिस विभाग शामिल होंगे। उद्देश्यरू नशा मुक्ति, रोकथाम और नशे के शिकार युवाओं का पुनर्वास होगा।
- सरकाघाट अस्पताल 100 से 150 बिस्तर का किया जाएगा। सरकाघाट में पार्किंग के लिए भूमि दी जाएगी। सरकाघाट में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा।
सीएम की घोषणाओं का हुआ स्वागत
बारिश के बावजूद समारोह में हजारों लोग उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस की भावना से ओतप्रोत इस समारोह में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। इस मौके पर कई स्थानीय विधायकए प्रशासनिक अधिकारीए सुरक्षाबल के अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।