#विविध

August 15, 2025

नितिन गडकरी ने सुनी हिमाचलियों की आवाज, चंडीगढ-मनाली हाईवे पर टोल प्लाजा किया बंद

लंबे समय से उठ रही थी मांग

शेयर करें:

Mandi Takoli Toll Plaza

मंडी। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी से औट के बीच लगातार हो रहे भूस्खलनों के कारण टकोली टोल प्लाजा को अगले एक महीने के लिए अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। DC मंडी अपूर्व देवगन ने परिस्थितियों का आकलन करने के बाद टोल प्लाजा बंद करने के लिखित आदेश जारी किए।

लंबे समय से उठ रही थी मांग

बरसात के चलते सड़क की खस्ता हालत और बार-बार हाईवे बंद होने के कारण टकोली टोल प्लाजा को बंद करने की मांग जोर पकड़ रही थी। चालकों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से यह मुद्दा बार-बार उठाया। सभी का कहना था कि जब सड़क से सुगम आवागमन संभव नहीं है तो टोल वसूली करना अनुचित है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल कैडर के IPS को बड़ा सम्मान, PM सुरक्षा में भी रहे तैनात- नाम से ही डरते हैं नशा तस्कर

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने किया प्रमुखता से मुद्दा उठाया

कारगिल युद्ध के हीरो एवं भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, एनएचएआई और मंडी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर टोल प्लाजा बंद करने की मांग की थी। उनका कहना था कि बरसात में सड़क की हालत बेहद खराब है और लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं, ऐसे में टोल वसूली बंद होनी चाहिए।

केंद्र और राज्य सरकार का आभार

शुक्रवार को ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, एनएचएआई, मंडी जिला प्रशासन और पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्वागत योग्य है और सड़क की हालत सुधरने तक टोल वसूली बंद रहनी चाहिए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख