#विविध
March 25, 2025
हिमाचल के इस मंदिर में श्रद्धा का सैलाब, 10 दिन में चढ़ा 2 करोड़ का चढ़ावा- टूटे कई रिकॉर्ड
चैत्र माह मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
शेयर करें:
हमीरपुर। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर, दियोटसिद्ध में इस बार चैत्र माह के मेले के दौरान एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। यहां 10 दिनों में 2.53 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा में दर्शन किए और मंदिर को चढ़ावे के रूप में करोड़ों रुपए दिए। यह मेला हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ को आकर्षित करता है, और इस बार श्रद्धालुओं की तादाद और दान का आंकड़ा नए कीर्तिमान के रूप में सामने आया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर, राजेंद्र गौतम ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं ने 10 दिनों में कुल 2 करोड़ 82 लाख 32 हजार 136 रुपए का चढ़ावा मंदिर में अर्पित किया। इसमें से 2 करोड़ 12 लाख 8 हजार 311 रुपए गुफा के अंदर चढ़ाए गए, जबकि मंदिर के दान पात्र में 70 लाख 23 हजार 825 रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा, श्रद्धालुओं ने 81.95 ग्राम सोना और 1 किलो 219.09 ग्राम चांदी भी चढ़ाई। यह दान भक्तों की आस्था और मंदिर के प्रति विश्वास को दर्शाता है।
दियोटसिद्ध मंदिर में सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीय श्रद्धालुओं ने भी चढ़ावा दिया। मंदिर में 1,920 ब्रिटिश पाउंड, 1,448 अमेरिकी डॉलर, 1,270 यूरो, 10,946 कनाडाई डॉलर, 485 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, 1,930 यूएई दिरहम, 29 कतर रियाल, 15 सऊदी रियाल, 330 न्यूजीलैंड डॉलर, 110 सिंगापुर डॉलर, 8 बहरीन दीनार और 84 मलेशियाई रिंगिट भी चढ़ाए गए हैं। यह दिखाता है कि विदेशों में बसे भारतीय भी अपने श्रद्धा भाव से इस पवित्र स्थान से जुड़े हुए हैं।
बाबा बालक नाथ का मंदिर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से 45 किलोमीटर दूर दियोटसिद्ध क्षेत्र में स्थित है। यह मंदिर धौलगिरी पर्वत की पहाड़ियों में एक प्राकृतिक गुफा में स्थित है, जहां बाबा बालक नाथ की पवित्र प्रतिमा स्थापित की गई है। यहाँ हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं और इस सिद्ध पीठ के दर्शन करते हैं। मंदिर की स्थापना और इसके आसपास की किंवदंतियाँ बाबा बालक नाथ की दिव्य शक्तियों और चमत्कारी कार्यों को दर्शाती हैं, जो लोगों को आस्था और भक्ति के रास्ते पर प्रेरित करती हैं।
मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति होती है, खासकर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं। बाबा बालक नाथ के प्रति श्रद्धा का आलम यह है कि यहाँ हर दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है और यह मंदिर अपनी चमत्कारी शक्तियों के लिए प्रसिद्ध है।