#विविध

December 22, 2025

हिमाचल : बेसहारा हुए दो मासूम- बीमारी से पिता का देहांत, घर छोड़कर चली गई मां

पड़ोसी के घर रहने को मजबूर भाई-बहन

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से हाल ही में सामने आए बेसहारा बच्चों के मामले ने सबको हिला कर रख दिया है। वहीं, अब ऐसा ही एक मामला चुराह उपमंडल से सामने आया है- जिसमें पिता की मौत और मां के लापता होने के बाद दो मासूम बच्चे बेसहारा हो गए हैं।

दो मासूम हुए बेसहारा

चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत दियोला के दलेला गांव में रहने वाले 9 वर्षीय बेटे और 5 वर्षीय बेटी की जिंदगी बीते 15 दिनों से अंधेरे में डूबी हुई है। पिता की बीमारी के चलते पहले ही घर में परेशानियों का साया था, लेकिन जिस रात उनकी मौत हुई, उसी रात बच्चों की मां भी रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल रोजगार मेला : बिना WRITTEN के पाएं नौकरी, हर महीने मिलेगी अच्छी-खासी सैलरी

पिता की मौत, मां लापता

बताया जा रहा है कि महिला अपने बीमार पति के पास बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई थी। उसी रात पति ने दम तोड़ दिया, लेकिन इसके बाद महिला न तो घर लौटी और न ही बच्चों की सुध ली। पिता की अर्थी उठने के बाद से ही दोनों मासूम अपने मां-बाप को याद कर रो-रोकर बेहाल हैं।

पड़ोसियों बने मासमों का सहारा

इन अनाथ हो चुके बच्चों को गांव के ही एक पड़ोसी ने अपने घर में शरण दी है। हालांकि, मदद करने वाला परिवार खुद भी बेहद गरीब है और पशुपालन से जैसे-तैसे अपने परिवार का गुजारा करता है। इसके बावजूद उन्होंने इंसानियत दिखाते हुए बच्चों को अपने परिवार की तरह अपनाया। बीते 15 दिनों से दोनों मासूम उसी घर में रह रहे हैं, जहां उन्हें खाना, कपड़े और थोड़ी-सी ममता मिल पा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल से दिल्ली तक बिछाया था नशे का नेटवर्क- प्लान बना मजनू के टीले पर पुलिस ने किया अरेस्ट

मां का नहीं कोई सुराग

लापता महिला की पहचान हितेश कुमारी पत्नी नेहरू लाल निवासी गांव दलेला के रूप में हुई है। इस संबंध में गांव के खेम राज पुत्र सूरत राम ने नकरोड़ पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पहले भी कई बार छोड़कर

खेम राज के अनुसार, हितेश कुमारी पहले भी कई बार बच्चों को छोड़कर मायके चली जाती थी और करीब डेढ़ महीने बाद लौट आती थी। इस बार हालात अलग हैं, क्योंकि अब न तो उसके मायके पक्ष को उसकी कोई जानकारी है और न ही गांव में कोई सुराग मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा बेचकर लगाए नोटों के ढेर, सरकार ने सील की 48 करोड़ की काली संपत्ति- 3 अरेस्ट

मांग रही थी तलाक

ग्रामीणों के अनुसार, लापता होने से एक दिन पहले महिला ग्राम सभा में गई थी, जहां वह अपने बीमार पति से बार-बार तलाक की मांग कर रही थी। इसके बाद अचानक उसका यूं गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। बच्चों के भविष्य को लेकर गांव में चिंता का माहौल है।

इलाके में चिंता का माहौल

ग्राम पंचायत दियोला की प्रधान पदमु देवी ने बताया कि पंचायत ने अपने स्तर पर महिला को खोजने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है और उनके भविष्य को लेकर पंचायत गंभीर है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां ने बेची सब्जियां, पिता ने चाय का खोखा चला पढ़ाया बेटा- अब फौज में देगा सेवाएं

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने पुष्टि की कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर संभावित पहलू से मामले को खंगाल रही है।

समाज के सामने बड़ा सवाल

इस पूरी घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसे हालात में बेसहारा बच्चों की जिम्मेदारी कौन उठाएगा। पिता की मौत और मां की गुमशुदगी के बाद अब इन मासूमों के सिर से छत, सुरक्षा और भविष्य तीनों अनिश्चित हो गए हैं। गांव में लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मां जल्द मिले या प्रशासन कोई ठोस कदम उठाकर बच्चों को सुरक्षित भविष्य दे सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख