#अपराध

December 21, 2025

हिमाचल : नशा बेचकर लगाए नोटों के ढेर, सरकार ने सील की 48 करोड़ की काली संपत्ति- 3 अरेस्ट

नशे के पूरे नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में पुलिस की कड़ी कार्रवाई

शेयर करें:

Himachal Drugs Dealers Property

शिमला। हिमाचल प्रदेश को नशे से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राज्य पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। PIT-NDPS अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों से जुड़ी करीब 48 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई है।

तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मामले में पुलिस टीम ने तीन और तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई बद्दी, कुल्लू और सिरमौर जिलों से जुड़े तस्करों के खिलाफ की गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां ने बेची सब्जियां, पिता ने चाय का खोखा चला पढ़ाया बेटा- अब फौज में देगा सेवाएं

नशे के कारोबार पर लगाम

प्रदेश पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग ने संयुक्त रूप से 19 और 20 दिसंबर को राज्यस्तरीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाना, चिट्टा तस्करी की कड़ी को तोड़ना और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर नजर रखना था।

कई दुकानों की हुई जांच

अभियान के दौरान प्रदेशभर में 80 संदिग्ध दवा विक्रेताओं को चिन्हित कर उनकी दुकानों की गहन जांच की गई। जांच में आठ दवा दुकानों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

ह भी पढ़ें : क्या कंगाल हो गई हैं कंगना रनौत? युवा कांग्रेस सांसद के लिए मांग रही चंदा- जानें पूरा मामला

कई जिलों में एक साथ छापेमारी

विशेष अभियान के तहत अलग-अलग जिलों में चिन्हित दुकानों की जांच की गई। इन सभी दुकानों में रिकॉर्ड, स्टॉक और बिक्री से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई। जिसमें-

  • कांगड़ा- 19
  • ऊना- 11
  • बद्दी- 8
  • बिलासपुर- 8
  • नूरपुर- 7
  • चंबा-6
  • सोलन- 6
  • सिरमौर- 5
  • मंडी- 5
  • हमीरपुर- 3
  • कुल्लू- 2

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर का तंज- तीन साल कर्ज के सहारे चली सत्ता, सुक्खू सरकार के सभी दावे फेल

किन बातों की हुई जांच?

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने NDPS अधिनियम, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत-

  • दवा बिक्री का वैध लाइसेंस
  • दवाओं की खरीद और बिक्री के रिकॉर्ड
  • स्टॉक रजिस्टर
  • डॉक्टरों के पर्चे

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बड़ी यूनिवर्सिटी ने सस्पेंड किया प्रोफेसर : कर रहा था गलत हरकतें

बिलिंग और डिजिटल लेन-देन

जैसे सभी दस्तावेजों की विस्तार से जांच की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई तो नहीं हो रही। जिला ऊना में एक दवा दुकान के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दुकान से मिला बहुत कुछ

जांच के दौरान दुकान से कई दवाइयां बिना किसी वैध दस्तावेज के पाई गईं। दुकान से-

2330 गोलियां

800 नशीले कैप्सूल

करीब 24 लाख रुपये नकद

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने आधार कार्ड की मदद से घर पहुंचाया मासूम, गले लगा फूट-फूट कर रोई मां

अन्य जिलों में भी कार्रवाई

इसके अलावा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अधिनियम के तहत बिलासपुर में दो दुकानों, बद्दी, ऊना, नूरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में एक-एक दुकान के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन दुकानों से कुल 2117 नशीले कैप्सूल और 14 स्ट्रिप गर्भपात किट जब्त की गईं।

नशे के नेटवर्क पर शिकंजा

प्रदेश पुलिस का कहना है कि यह अभियान केवल तस्करों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि नशे के पूरे नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक ठोस कदम है। अवैध संपत्तियों की जब्ती और दवा दुकानों की सख्त निगरानी से नशे के कारोबारियों पर दबाव बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : ठंड कि गिरफ्त में पूरा हिमाचल: आज होगी बारिश-बर्फबारी, बादलों से ढके पहाड़

चिट्टा मुक्त बनेगा हिमाचल

प्रशासन ने साफ किया है कि “चिट्टा मुक्त हिमाचल” के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नशे के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख