#विविध
March 20, 2025
हिमाचल: पंचत्तव में विलीन हुए विमल नेगी, बेटी ने दिया कांधा; 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैंकड़ो लोग, परिवार ने मांगी सीबीआई जांच
शेयर करें:
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का आज गुरुवार को उनके पैतृक गांव कटगांव जिला किन्नौर में अंतिम संस्कार किया गया। विमल नेगी की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और नम आंखों से अंतिम विदाई दी। विमल नेगी की कॉलेज में पढ़ रही बेटी और छह साल के बेटे ने अपने पिता की अर्थी को कांधा दिया। जिसे देख कर वहां मौजूद हर आंख नम हो गई।
विमल नेगी के अंतिम संस्कार में किन्नौर जिला के अलावा प्रदेश भर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर मौजूद रहे। इस दौरान पूरा क्षेत्र विमल नेगी के नारों से गूंज उठा। विमल नेगी की चिता को उनके छह साल के बेटे आदित्य ने मुखाग्नि दी। इससे पहले विमल नेगी का शव आज सुबह 6 बजे उनके गांव पहुंचा। पांच घंटे तक शव को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें : बजट सत्र के बीच दिल्ली चले CM सुक्खू- निर्मला सीतारमण से मिलेंगे, जानें वजह
विमल नेगी के अंतिम संस्कार में डीसी डॉ अमित कुमार शर्मा भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों और परिजनों ने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई। बता दें कि विमल नेगी अपने पीछे पत्नी और कॉलेज में पढ़ रही बेटी और छह साल का बेटा छोड़ गए हैं।
बता दें कि विमल नेगी 10 मार्च 2025 को अचानक लापता हो गए थे। उन्हें आखिरी बार बिलासपुर जिला में देखा गया था। इसी बीच 19 मार्च को उनका शव गोबिंद सागर झील से बरामद हुआ। एम्स बिलासपुर में पोस्टमार्टम के बाद बीती शाम को विमल नेगी का शव शिमला लाया गया। शिमला में परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम किया और आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें : विमल नेगी मामला: CM सुक्खू के जवाब से तपा सदन, नोकझोंक के बीच विपक्ष ने किया वॉकआउट
विमल नेगी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को एचपीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते वे परेशान थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, एचपीपीसीएल कर्मचारियों ने भी अपने ही अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एमडी और निदेशक के निलंबन की मांग की।
यह भी पढ़ें : 12 महीने खुला रहेगा पांगी का रास्ता : हिमाचल के सांसद की नितिन गडकरी से डिमांड
जिसके बाद कांग्रेस सरकार के चार मंत्री मौके पर पहुंचे और परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विमल नेगी की पत्नी की शिकायत पर देसराज और एमडी के खिलाफ बीती शाम को ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। मृतक के परिजनों की मांग पर डायरेक्टर पर्सनल शिवम प्रताप के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं विपक्ष भी इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। आज विपक्ष ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी विमल नेगी मामले पर सुक्खू सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से वॉकआउट कर दिया था।