#विविध

August 17, 2025

हिमाचल में एक बार फिर बादल फटने से मचा हाहाकार : हर तरफ फैला मलबा- अलर्ट पर 5 जिले

नाले में अचानक आई बाढ़ ने रौद्र रूप धारण कर लिया

शेयर करें:

 Kullu Cloud Burst

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मानसून का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी। सबसे बड़ा हादसा कुल्लू जिले के टकोली के पास हुआ, जहां बादल फटने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और पानी आ गया। इसके कारण हाईवे घंटों तक अवरुद्ध रहा और आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।

हिमाचल में फिर फटा बादल

स्थानीय लोगों के अनुसार, शालानाल नाले में अचानक आई बाढ़ ने रौद्र रूप धारण कर लिया। तेज बहाव की चपेट में एफकॉन कंपनी का ऑफिस और कॉलोनी की सुरक्षा दीवार टूट गई। कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, आस-पास के कई घरों में पानी और कीचड़ भर जाने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो रूसी नागरिक नशे की खेप के साथ धरे, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

पांच जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को फिर से राज्य के पांच जिलों—चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर—के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अनुमान जताया है कि इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा

कांगड़ा जिले में पौंग डैम से शनिवार को पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। तेज बहाव से किनारों पर मिट्टी का कटाव शुरू हो गया, जिससे मंड भोग्रवां इलाके में एक आलीशान मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया। पानी के बढ़ते बहाव ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: चालक ने दोस्त को थमा दी गाड़ी की चाबी, तीखे मोड़ पर गहरी खाई में गिरी; 4 थे सवार

मंडी में टावर गिरा

इसी बीच, मंडी के पंडोह क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से बिजली की हाईटेंशन लाइन का एक टावर जमीन पर आ गिरा। इससे इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है।

किन्नौर में दो श्रद्धालुओं की मौत

दूसरी ओर, किन्नौर में जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा हुआ। जूलाकंडा कृष्ण मंदिर के दर्शन के लिए दिल्ली से आए दो श्रद्धालुओं की पत्थर गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग पैदल ही मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरा और दोनों इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया और श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश से किन्नौर में तबाही- स्पीति से कटा संपर्क, सेब बागवानों को बड़ा नुकसान

प्रशासन अलर्ट पर

लगातार हो रही बारिश और घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है। प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू और राहत कार्य जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख