#हादसा

August 16, 2025

हिमाचल: चालक ने दोस्त को थमा दी गाड़ी की चाबी, तीखे मोड़ पर गहरी खाई में गिरी; 4 थे सवार

चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र पांगी घाटी में खाई में गिरी गाड़ी

शेयर करें:

Road Accident Chamba Pangi

चंबा। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर अकसर वाहन चालकों की एक छोटी सी लापरवाही भारी पड़ जाती है। खास कर पहाड़ी और घुमावदार सड़कों पर हादसे ज्यादा हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमालल के जनजातीय जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी में भी हुआ है। यहां एक वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर सड़क से पलटी खाते हुए खाई की तरफ लुढ़क गया। हादसे के समय गाड़ी में चालक सहित चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। 

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देख कर लौट रहे थे युवक

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम देखने पहुंचे चार युवकों की गाड़ी पांगी घाटी के साच के समीप एक खतरनाक मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई। ग्राम पंचायत पुर्थी के प्रधान के बेटे सहित चार युवक स्कॉर्पियो में सवार थे, जब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। इस हादसे में एक युवक घायल हुआ है, जिसे सिविल अस्पताल किलाड़ में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश से किन्नौर में तबाही- स्पीति से कटा संपर्क, सेब बागवानों को बड़ा नुकसान

चालक ने दोस्त को सौंप दी थी चाबी

घटना शुक्रवार देर शाम पांगी घाटी में उस समय हुई जब युवक स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो चला रहे युवक के पास ड्राइविंग का पर्याप्त अनुभव नहीं था। वाहन ग्राम प्रधान के पुत्र का था, जिसने ड्राइविंग की चाबी अपने एक दोस्त को सौंप दी थी। इसी लापरवाही के चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया और कई बार पलटियां खाई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: किराये पर रह रहे तीन पंजाबी युवकों के पास मिली पि*स्तौ*ल और 11 जिंदा कारतूस 


स्थानीय निवासियों का कहना है कि हादसे की जगह बेहद संवेदनशील और संकरी है। यदि वाहन कुछ मीटर और पीछे गिरता, तो यह 500 मीटर गहरी खाई में समा सकता था, जिससे जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती थी। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक रिपोर्ट में लापरवाही से वाहन चलाने की पुष्टि हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल यूथ कांग्रेस में घमासान: राजा और सुक्खू गुट आमने-सामने, भूख हड़ताल तक पहुंचा मुद्दा

लापरवाही पड़ रही भारी

यह घटना न सिर्फ सड़क सुरक्षा की वास्तविकता को उजागर करती है, बल्कि अभिभावकों और प्रशासन दोनों के लिए चेतावनी भी है कि वाहन संचालन की जिम्मेदारी अनुभवहीन हाथों में देने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। अकसर पहाड़ों पर बनी सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही भारी पड़ जाती है। यहां छोटी सी गलती होने पर एक बड़ा हादसा हो जाता है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख