#विविध

August 16, 2025

भारी बारिश से किन्नौर में तबाही- स्पीति से कटा संपर्क, सेब बागवानों को बड़ा नुकसान

लिप्पा बस स्टैंड के पास खतरे में मकान

शेयर करें:

himachal news

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में रात भर भारी बारिश ने कहर बरपाया। जिले में नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे ऊपरी क्षेत्र और स्पीति घाटी का संपर्क पूरी तरह टूट गया। रिब्बा नाले में बाढ़ आने से स्किब्बा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बंद हो गया है। वहीं, लिप्पा पेजर खड्ड में आई बाढ़ ने कई बागवानों के सेब के बगीचों को तबाह कर दिया है।

लिप्पा बस स्टैंड के पास खतरे में मकान

लिप्पा बस स्टैंड के पास बने कई मकानों पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। मलिंग नाले के पास एनएच का एक बड़ा हिस्सा बह गया, जिससे स्पीति, काजा और चांगो का संपर्क पूरी तरह से कट गया। पूह उपमंडल के ज्ञाबुंग शिवे नाले में आई बाढ़ से मालवा पुल बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा का आगाज : आज होगा शाही स्नान, गंदगी फैलाने पर सख्ती- कई नियम बदले

शाकचांग खड्ड में बाढ़, पुल बहा

बारिश से शाकचांग खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे लोक निर्माण विभाग का पुल बह गया। सिंचाई कुहल, फार्म कुहल और सेना का पीईबी स्ट्रक्चर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षेत्र में सेना की जमीन पर मलबा जमा हो गया है, जबकि बागवानों के बगीचे और गंग्युल एडवेंचर टूरिज्म कैंप को भारी नुकसान पहुंचा है।

मुरंग तहसील में भी तबाही

मुरंग तहसील के लंबर गांव में शाकचांग खड्ड के उफान से बना पुल पूरी तरह ढह गया है। वहीं, कुन्नू-चारंग संपर्क सड़क पर गहरी खाई बन जाने से ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! फिर बारिश का अलर्ट जारी- अगले 6 दिन आसमान से जमकर बरसेगी आफत

स्थानीय प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट

ज्ञाबुंग पंचायत के प्रधान ज्ञान सिंह नेगी ने तहसीलदार, पटवारी, जलशक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी को नुकसान की जानकारी भेज दी है। प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, सीएम ने सम्मानित की कई विशिष्ट हस्तियां

इस समय किन्नौर में हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश ने न केवल सड़कों और पुलों को तबाह किया है बल्कि ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी भी संकट में डाल दी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख