#विविध
July 16, 2025
IPS श्याम भगत नेगी संभालेंगे हिमाचल पुलिस की कमान! केंद्रीय कैबिनेट ने दी अप्रूवल
सेंटर डेपुटेशन से मूल कैडर में लौटने को मिली मंजूरी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हिमाचल कैडर के 1990 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी श्याम भगत नेगी के राज्य में पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने की संभावनाएं अब और प्रबल हो गई हैं।
केंद्रीय कार्मिक विभाग (DoPT) की कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने देर शाम उन्हें उनके मूल कैडर हिमाचल में वापसी की औपचारिक मंजूरी दे दी है। वर्तमान में श्याम भगत नेगी कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे और लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।
श्याम भगत नेगी का नाम बीते कई महीनों से राज्य के अगले पुलिस प्रमुख के रूप में चर्चा में रहा है। लेकिन चूंकि वह केंद्र में तैनात थे, इसलिए सरकार को नियुक्ति को लेकर इंतजार करना पड़ा। अब जब उन्हें मूल कैडर में लौटने की औपचारिक अनुमति मिल चुकी है, तो यह कयास और मजबूत हो गए हैं कि राज्य सरकार उन्हें अगले पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
हिमाचल प्रदेश में इस समय 1993 बैच के IPS अशोक तिवारी कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (एक्टिंग DGP) के रूप में कार्यरत हैं। पूर्व DGP डॉ. अतुल वर्मा की अचानक छुट्टी और बाद
में हुई रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने तिवारी को DGP का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।
गौरतलब है कि डॉ. वर्मा को उनके कार्यकाल की समाप्ति से मात्र चार दिन पहले ही चीफ इंजीनियर विमल नेगी मामले में कार्रवाई के तहत छुट्टी पर भेज दिया गया था, जिसने सरकार के इस फैसले को उस समय सुर्खियों में ला दिया था।
राज्य सरकार ने नए DGP की नियुक्ति के लिए मई में तीन वरिष्ठ अधिकारियों का पैनल तैयार किया था। इसमें शामिल थे-
इनमें श्याम भगत नेगी सबसे सीनियर हैं और वह 31 मार्च 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में अगर सरकार उन्हें नियुक्त करती है तो वे लगभग 8 महीने तक राज्य के DGP पद पर बने रह सकते हैं, जो प्रशासनिक दृष्टि से एक स्थिर नेतृत्व माना जाएगा।
श्याम भगत नेगी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से संबंध रखते हैं। उन्हें प्रशासनिक अनुशासन, केंद्रीय एजेंसियों में काम का अनुभव और कार्यकुशलता के लिए जाना जाता है। उनके पास सुरक्षा, खुफिया और रणनीतिक मामलों में गहरा अनुभव है, जो उन्हें राज्य की पुलिस व्यवस्था के शीर्ष पद के लिए उपयुक्त बनाता है।