#विविध
September 18, 2025
हिमाचल: बारिश से सड़कों पर आया सैलाब, मलबे में दबीं HRTC बसें; घरों में घुसा पानी
कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं लैंडस्लाइड ने मचाया हाहाकार
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बादल फटने जैसी बारिश ने कहर बरपा दिया है। मंडी और शिमला में तबाही मचाने के बाद अब बिलासपुर जिला भी इसकी चपेट में आ गया है।
सोमवार रात से हो रही मूसलधार बारिश ने जिलेभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, बीते 12 घंटे में बिलासपुर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। नैना देवी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और फ्लैश फ्लड से सड़कें और रास्ते बंद हो गए हैं। भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर महला और समलेतु के पास भूस्खलन हो गया। यहां यातायात को अस्थायी तौर पर एकतरफा किया गया है।
मशीनरी मौके पर तैनात है और मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं, पुराना NH (चंडीगढ़–स्वारघाट–मनाली मार्ग) बैनर और घम्बरौला के पास भूस्खलन से पूरी तरह बंद हो गया है। इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल जिले में 24 सड़कें बंद पड़ी हैं। उपमंडल नैना देवी जी में सबसे ज्यादा 13 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। उपमंडल सदर में 4 सड़कें, घुमारवीं में 3 सड़कें और झंडूत्ता में 4 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इसके अलावा कई ग्रामीण मार्ग भी मलबे और पानी से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे गांवों का संपर्क कट गया है।
बिलासपुर के ऋषिकेश क्षेत्र में फ्लैश फ्लड आने से HRTC की कई बसें बीच रास्ते फंस गईं। घटना के वक्त बसों में चालक, परिचालक और कर्मचारी सवार थे। गनीमत यह रही कि इनमें सवार सभी कर्मचारी और चालक-परिचालक सुरक्षित बच गए। भारी बारिश का पानी कई लोगों के घरों में घुस गया- जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।
परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बसों को निकालने और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बिलासपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोग बंद मार्गों पर जाने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।
लगातार हो रही तेज बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव से घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने कहा कि सड़क बहाली के लिए JCB और अन्य मशीनरी तैनात कर दी गई है, लेकिन बारिश जारी रहने के कारण काम में दिक्कतें आ रही हैं।