#राजनीति

September 18, 2025

हिमाचल कांग्रेस नेता ने MP कंगना को बताया 'डिजास्टर', कहा- जनसेवा से नहीं उन्हें कोई मतलब

"राजनीति में नहीं कंगना का कोई इंटरेस्ट"

शेयर करें:

Himachal Politics

मंडी। हिमाचल प्रदेश की सांसद कंगना रनौत अकसर सुर्खियों में रहती हैं। कभी वो अपने बयान के लिए चर्चा में आ जाती हैं तो कभी कोई उनपर ऐसा बयान दे देता है कि हर जगह उसके चर्चे होने लगते हैं। अब APMC मंडी के चेयरमैन व कांग्रेस नेता संजीव गुलेरिया ने रनैत पर कॉमेंट किया है। आइए जानते हैं गुलेरिया ने रनौत को लेकर क्या कुछ कहा।

गुलेरिया ने रनौत पर साधा निशाना

संजीव गुलेरिया हिमाचल सरकार के उपक्रम APMC मंडी के चेयरमैन व कांग्रेस के नेता भी हैं। गुलेरिया ने रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना को क्या पता कि डिजास्टर क्या होता है ?

यह भी पढ़ें : आपदा के बाद पहली बार मनाली में सांसद कंगना, प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लेंगी नुकसान का जायजा

PM का जन्मदिन मनाने आईं मंडी

गुलेरिया ने आगे कहा कि कंगना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने मंडी आईं हैं। गुलेरिया बोले कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना का चुनाव जीतना ही सबस बड़ी आपदा थी।

छुट्टियां मनाने आती हैं कंगना

गुलेरिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने ये तक कहा कि कंगना यहां छुट्टियां मनाने आती हैं। डिजास्टर से उनका कोई लेना-देना नहीं है। गुलेरिया ने कंगना की कार्यशैली और बयानों की आलोचना की।

समाज सेवा में कोई इंटरेस्ट नहीं 

गुलेरिया बोले कि कंगना को राजनीति की कोई समझ नहीं है। लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। उनका राजनीति और समाज सेवा में कोई इंटरेस्ट नहीं है। गुलेरिया बोले कि BJP को सबसे पहले कंगना को ट्रेनिंग देनी चाहिए।

बोलने की ट्रेनिंग की ही जरूरत

गुलेरिया आगे बोले कि कंगना को बताया जाए कि कब और कहां क्या बोलना है। इसके लिए कंगना को अच्छी ट्रेनिंग की जरूरत है। वहीं गुलेरिया ने कंगना के उस बयान को झूठा बताया जिसमें कंगना ने कहा कि केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए 10 हजार करो़ड़ रूपये की मदद दे दी है। ऐसे ही झूठ बोलने की वजह से लोग उन्हें सीरियस नहीं लेते।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख