#हादसा
July 22, 2025
हिमाचल: घर के लेंटर से बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिरा व्यक्ति, परिवार को छोड़ गया बेसहारा
घर के लेंटर पर साफ सफाई करते फिसला था पैर
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से आज मंगलवार सुबह सवेरे एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति अपने घर की छत से सीधे बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिर गया। जिससे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय मोहिंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव कंदला के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चंबा जिला की कंदला पंचायत में आज मंगलवार सुबह के समय उस समय हुआ, जब व्यक्ति अपने घर के लेंटर पर साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत के साथ सटे एक बिजली ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। ट्रांसफार्मर से सीधे संपर्क में आने के चलते उसे जबरदस्त करंट लगा। ट्रांसफार्मर पर गिरने से एक जोरदार धमाका भी हुआ। जिसे सुन कर घर के लोग बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से आ रही थी बदबू, अंदर मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली देह; लापता बेटे पर शक
परिवार ने मोहिंद्र सिंह को बुरी तरह से झुलसे हुए जमीन पर गिरे देखा तो तुरंत गंभीर अवस्था में उसे चंबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए है। परिवार ने किसी भी तरह की किसी साजिश की आशंका से इनकार किया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के अंतर्गत कार्रवाई की है, जो कि दुर्घटनावश मृत्यु के मामलों में की जाती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दरकी पहाड़ी- चलती पिकअप पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, गाड़ी में सवार थे दो लोग
चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच नियमानुसार जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मोहिंद्र कुमार एक मेहनती और सरल स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : बिजली महादेव रोपवे मामला: MLA सुंदर ठाकुर ने पेश किए कई सबूत, विरोधियों को बताया 'दोगला'
यह घटना एक बार फिर से बिजली ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है, जो कई बार रिहायशी इलाकों के बेहद पास स्थापित किए गए होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर लगाया गया होता या उचित सुरक्षा घेरे में रखा गया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। प्रशासन और बिजली विभाग से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।