#अपराध
July 23, 2025
हिमाचल : सुबह घर से मिली पिता की सड़ी-गली देह, शाम को झील ने उगला बेटा; सदमे में परिवार
लठयाणी घाट में तैरता मिला शव, सकरोहा गांव में गम का माहौल;
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना से सहम गया है। उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत गोबिंद सागर झील के लठयाणी घाट पर सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव पानी में तैरता मिला। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसी दिन सुबह मृतक के पिता का शव उनके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही झील में एक शव को तैरते देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रोहित चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र मौजी राम, निवासी सकरोहा गांव, तहसील ढटवाल, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस सख्त: आपदा में झूठी अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा
थाना प्रभारी के अनुसार, अशोक कुमार की पहचान उनकी जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने भी इस मौत की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर के लेंटर से बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिरा व्यक्ति, परिवार को छोड़ गया बेसहारा
इससे पहले सोमवार सुबह अशोक कुमार के 80 वर्षीय पिता मौजी राम का शव सकरोहा स्थित उनके घर के कमरे में मिला था। शरीर पूरी तरह गल-सड़ चुका था, जिससे आशंका है कि वह कई दिन पहले ही दम तोड़ चुके थे।
एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस दोनों मामलों को एक-दूसरे से जोड़कर जांच कर रही है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट या हत्या के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन आशंका और सवाल दोनों गहराते जा रहे हैं।