#विविध
April 16, 2025
हिमाचल: आज होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी
बीते मंगलवार को बदला मौसम का मूड
शेयर करें:
शिमला। पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 17 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश में बदलाव के संकेत दिए हैं। इसके चलते चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, ऊंचे क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की भी संभावना है।
18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का असर और तेज हो सकता है। इन दो दिनों के लिए चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला में तेज आंधी, भारी ओलावृष्टि और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का यह बदलाव 20 अप्रैल तक असर दिखा सकता है।
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम की दो टूक: शानन पावर प्रोजेक्ट किसी भी हाल में पंजाब को नहीं देगी हिमाचल सरकार
बता दें कि बीते मंगलवार को दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, लेकिन कुछ ही घंटों में मौसम पलट गया और आसमान में बादल छा गए। शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादल बने रहे। अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। कुफरी और नारकंडा में तापमान में सबसे ज्यादा 3.2 डिग्री की गिरावट रही, जबकि भुंतर और मंडी में एक से दो डिग्री तक की कमी आई।
वहीं दूसरी ओर, न्यूनतम तापमान में एक से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई। हमीरपुर में न्यूनतम तापमान में 5.3 डिग्री, मंडी और कांगड़ा में 4.3 डिग्री और सोलन सहित अन्य क्षेत्रों में एक से तीन डिग्री की बढ़त दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला ने सड़क किनारे खड़ी की स्कूटी, नंगल नहर में लगाने लगी छलांग
मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ने के साथ-साथ हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की आमद भी बढ़ रही है। प्रदेश के 10 प्रमुख स्थानों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया है, जिसमें ऊना सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 37.6 डिग्री तक पहुंच गया।
शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अटल टनल रोहतांग के दोनों छोरों पर लोग बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं। लाहौल-स्पीति जिले के कुठ बिहाल इलाके में भी पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में हटेंगे 60 साल पुराने पुल, PWD ने किया ऑडिट- यहां जानिए वजह
अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम के मद्देनज़र मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। विशेष रूप से पर्वतीय इलाकों की यात्रा करने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने और मौसम संबंधी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।