#विविध
February 28, 2025
हिमाचल में बर्फबारी का असर: सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टियां- दुनिया से कटा ट्राइबल एरिया
7 जिलों में फ्रेश स्नोफॉल, तापमान में गिरावट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन दिन से लगातार बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। खासतौर पर लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के पांगी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और इन इलाकों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है।
प्रदेश में मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने चंबा जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। यह आदेश HP, ICSE और CBSE बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, जिन कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं, वे पहले से तय प्रोग्राम के तहत होंगे।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने पलट दिया अपना ही फैसला, ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं लेंगे पानी का बिल
मनाली में बीती रात से बर्फबारी जारी है, जिसमें आधा फीट ताजा हिमपात हुआ है। कुल्लू जिले के मनाली, बंजार और कुल्लू सब डिवीजन स्कूलों में भी आज छुट्टियां कर दी गई हैं। लाहौल स्पीति और पांगी में पहले ही छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं। इन क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण कई इलाकों में पर्यटन और कृषि को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। खासतौर पर किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि बर्फबारी से सेब के पौधों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने तलाश लिया हड़ताली पटवारी-काननूगो का विकल्प, कार्रवाई की भी तैयारी
शिमला जिले के नारकंडा और खिड़की में बर्फबारी के दौरान कई वाहन और सरकारी बसें फंस गई थीं, जिन्हें देर रात तक रेस्क्यू किया गया। इस स्थिति को देखते हुए HRTC प्रबंधन ने नारकंडा मार्ग से बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के सात जिलों – लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। विशेष रूप से लाहौल स्पीति और चंबा के पांगी क्षेत्र में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। रोहतांग दर्रा, कोकसर और अटल टनल के उत्तर और दक्षिण पोर्टल पर भी बर्फबारी ने यातायात को प्रभावित किया है।
बता दें कि प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण 250 से अधिक सड़कों और 350 से ज्यादा बिजली ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हो गए हैं। इस स्थिति से राज्य के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति में बाधा आई है।
यह भी पढ़ें : मंत्री अनिरुद्ध का तंज: कहां पैदा हुए नरेंद्र मोदी? जहां इलेक्शन-वहीं बता देते हैं अपना घर
मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 3 मार्च को फिर से भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।
प्रदेश में ताजा बर्फबारी और बारिश से न केवल पर्यटन बल्कि कृषि क्षेत्र में भी उम्मीदें बढ़ी हैं। हालांकि, बर्फबारी ने यातायात और बिजली आपूर्ति में बाधाएं डाली हैं। मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।