#विविध

July 17, 2025

हिमाचल सावधान! फिर मंडराया खतरा, अलर्ट पर 7 जिले- अगले पांच दिन बरसेगी आफत

106 लोगों ने गंवाया जीवन, 34 लोग अभी भी मलबे में दफन

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज, 17 जुलाई को प्रदेश के सात जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 

7 जिलो में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में तेज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर अचानक तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने त्यागे प्राण, माता पिता पहले ही छोड़ गए थे दुनिया

मौसम बिगड़ने की चेतावनी

इसके अलावा, आने वाले दो दिनों यानी 18 और 19 जुलाई को भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में मौसम के बिगड़े रहने की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में पर्वतीय ढलानों पर भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

5 दिन बरसेगी आफत

20 जुलाई को सिरमौर जिले में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं शेष जिलों में मौसम हल्का साफ रहेगा या आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। मगर राहत की उम्मीदों को फिर झटका देते हुए मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ नुकसान की संभावनाएं जताई गई हैं।

 

यह भी पढ़ें : सेब से लदे पेड़ों पर आरी चलाने से शिक्षा मंत्री नाखुश, CM सुक्खू को याद दिलाई वीरभद्र सरकार की नीति

मानसून ने मचाई तबाही

प्रदेश में इस बार मानसून ने भारी तबाही मचाई है। 20 जून से 16 जुलाई के बीच रिकॉर्डतोड़ बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 820 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। इसमें सरकारी भवन, सड़कों, पुलों और निजी घरों को भारी क्षति पहुंची है।

106 लोगों की मौत

सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि अब तक 106 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 24 मौतें लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने से हुई हैं, जबकि 44 लोग सड़क हादसों की भेंट चढ़े। इसके अलावा 34 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिजली के करंट की चपेट में आया 30 साल का युवक, परिजनों को छोड़ गया बेसहारा

नदियों-नालों से रहें दूर

प्राकृतिक आपदा के इस दौर में सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरी सतर्कता बरतने की बात कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से राहत और बचाव कार्य भी मुश्किल हो रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा टालें और नदी-नालों के समीप न जाएं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख