#अपराध

July 16, 2025

हिमाचल : बिजली के करंट की चपेट में आया 30 साल का युवक, परिजनों को छोड़ गया बेसहारा

ट्रक को गुजारने के लिए ऊपर कर रहा था बिजली की तारें

शेयर करें:

Solan Nalagarh News

सोलन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से सामने आया है। यहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

30 साल के युवक की मौत

बताया जा रहा है कि यह हादसा नालागढ़ उपमंडल में स्थित मंझौली औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान मंझौली निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे की है, जब कंपनी परिसर में एक बड़ा कैंटर वाहन प्रवेश कर रहा था।

 

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर की बड़ी पहल: आपदा पीड़ितों को खाद्य सामग्री सहित गद्दे, कंबल, बर्तन के भेजे दो ट्रक

कैंटर को गुजारने के लिए ऊपर उठा रहा था बिजली की तारें

बताया जा रहा है कि कैंटर की ऊंचाई अधिक होने के कारण गेट के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारें बाधा बन रही थीं। जिसके चलते हेल्पर राजेश ने किसी वस्तु की मदद से इन तारों को ऊपर उठाने का प्रयास किया, ताकि कैंटर आसानी से प्रवेश कर सके। लेकिन इसी कोशिश में वह अचानक बिजली के करंट की चपेट मंे आ गया। घटना के बाद आसपास मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत राजेश को गंभीर अवस्था में नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां फिर दरका पहाड़, मलबे से सड़क हुई बंद- गाड़ियों में फंसे कई लोग

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राकेश राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। थाना नालागढ़ में लापरवाही से मृत्यु के तहत कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

वहीं दूसरी तरफ राजेश कुमार के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। शोकाकुल परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस बेटे के छुट्टी आने का इंतजार कर रहा था परिवार, आज वही तिरंगे में लिपटकर आएगा घर

जांच जारी, कंपनी ने साधी चुप्पी

पुलिस द्वारा हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, कंपनी प्रबंधन ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज फिर तेज बारिश का अलर्ट जारी, आने वाले तीन दिनों में बिगड़ सकते हैं हालात

बड़ी लापरवाही के संकेत

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कंपनी परिसर में सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी की गई थी। खुले में बिजली की तारें होने और ऊंचे वाहनों की आवाजाही के दौरान कोई सतर्कता उपाय न होने के कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि न तो वहां कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद था और न ही बिजली की तारों को लेकर किसी प्रकार की चेतावनी या साइनबोर्ड लगाए गए थे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख