#अपराध
July 16, 2025
हिमाचल: यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने त्यागे प्राण, माता पिता पहले ही छोड़ गए थे दुनिया
दो भाईयों का भी छूटा साथ, छात्र की देह लेने पहुंचा भाई
शेयर करें:
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। परिवार ने बेटे को पढ़ने के लिए अपने से दूर भेजा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा ऐसा कुछ कर लेगा। जैसे ही परिजनों को बेटे की मौत की खबर मिली, घर में कोहराम मच गया। युवक अभी 18 साल का था। युवक की मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिले के बड़ू साहिब स्थित इटरनल विश्वविद्यालय में सोमवार रात विश्वविद्यालय परिसर में एक 18 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्र मानसिक तनाव में था और विश्वविद्यालय के माहौल में खुद को ढाल नहीं पा रहा था। आत्महत्या करने के पीछे का अभी तक यही कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिजली के करंट की चपेट में आया 30 साल का युवक, परिजनों को छोड़ गया बेसहारा
मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय महतप्रीत सिंह निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। महतप्रीत के माता पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। उसका एक भाई है। महतप्रीत कुछ माह पहले ही शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से इटरनल विश्वविद्यालय में दाखिल हुआ था। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक महतप्रीत शुरू से ही काफी शांत स्वभाव का था, लेकिन हाल ही में उसमें मानसिक व्याकुलता के लक्षण नज़र आने लगे थे।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर की बड़ी पहल: आपदा पीड़ितों को खाद्य सामग्री सहित गद्दे, कंबल, बर्तन के भेजे दो ट्रक
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब कुछ समय तक वह कमरे से बाहर नहीं आया, तो संदेह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। छात्र को फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सराहां में पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि छात्र मानसिक दबाव में था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां फिर दरका पहाड़, मलबे से सड़क हुई बंद- गाड़ियों में फंसे कई लोग
पुलिस के अनुसार महतप्रीत के माता.पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वह अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ रहता था। परिजनों को सूचित करने के बाद वे विश्वविद्यालय पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ ले गए। इस हृदयविदारक घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में गम का माहौल है। प्रबंधन ने छात्र की असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे संस्थान के लिए एक अपूरणीय क्षति है।