#विविध

May 17, 2025

हिमाचल के इस शक्तिपीठ में "ऑपरेशन सिंदूर" का श्रृंगार, फौजियों के लिए की विशेष प्रार्थना

पंजाब के श्रद्धालु ने माता की पिंडी पर तिरंगा झंडा और सिंदूर लिखा हार चढ़ाया

शेयर करें:

Mata chintpurni Operation sindoor

ऊना। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया। भारतीय सेना ने एक ऑपरेशन के तहत एलओसी पर स्थित आंतकियों के ठिकानों को धवस्त किया। सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। भारत पाक तनाव खत्म हो गया है, लेकिन लोगों अपने अपने तरीके से अभी भी देशभक्ति का जज्बा दिखा रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज शनिवार को हिमाचल के ऊना जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी में भी देखने को मिला। 

माता चिंतपूर्णी में ऑपरेशन सिंदूर से माता का श्रृंगार

दरअसल हिमाचल के ऊना जिला में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी में एक श्रद्धालु ने आज शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत माता का श्रृंगार समर्पित किया। माता चिंतपूर्णी मंदिर में पंजाब के एक श्रद्धालुओं ने माता की पिंडी पर तिरंगा झंडा और सिंदूर लिखा विशेष हार माता को चढ़ाया। श्रद्धालु की इस अनूठी पहल का मंदिर के पुजारियों ने भी सम्मान किया। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा भी की गई। इस दौरान मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता श्री चिंतपूर्णी के चरणों में सेना के लिए प्रार्थना की गई।

पंजाब के कपूरथला से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो साहस और जज्बा दिखाया हैए उसी के चलते माता रानी के दरबार में फौजी भाइयों की रक्षा के लिए माता रानी से प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने कहा कि माता रानी की कृपा से देश के सैनिकों को शक्ति और साहस मिलता है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस के दो "कुल-दीप"... एक प्रदेश अध्यक्ष तो दूसरा मंत्री बनने से कर रहा इंकार; जानें क्यों

तिरंगा यात्रा निकाल सेना को किया जा रहा सलाम

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया और अपने अपने तरीके से सेना को सलाम किया। हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। बीते रोज मंडी जिला में लोगों ने 100 मीटर का तिरंगा झंडा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली थी। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर देश और भारतीय सेना के प्रति अपनी भावनाएं नारों के माध्यम से व्यक्त की।

 

यह भी पढ़ें : HPSSC में बार-बार फॉर्म भरने से मिलेगा छुटकारा- आयोग ने शुरू की वन टाइम रजिस्ट्रेशन

श्रद्धालु ने भेंट किया था श्रृंगार का सामान

आज शनिवार को इस ऑपरेशन सिंदूर का असर हिमाचल के शक्तिपीठ में भी देखने को मिला। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचे एक श्रद्धालु ने माता को पूरा श्रृंगार ऑपरेशन सिंदूर के तहत समर्पित किया। श्रद्ालु की इस इच्छा का मंदिर के पुजारियों ने भी सम्मान किया और माता का श्रृंगार ऑपरेशन सिंदूर के अनुसार किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीच सड़क पर पलटा 27 लोगों से भरा टेंपो, महिलाओं-बच्चों की चीखों से दहला इलाका

क्या कहते हैं मंदिर के पुजारी

इस दौरान मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने कहा कि भारतीय सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया, वह अदभुत है। पूरे देश ने भारतीय सेना के साथ खड़े होकर उसका मनोबल बढ़ाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि माता के एक श्रद्धालु ने माता का पूरा श्रृंगार ऑपरेशन सिंदूर के तहत समर्पित किया था। मंदिर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को लेकर विशेष पूजा अर्चना भी की गई। माता के चरणों में भारतीय सेना के लिए प्रार्थना की गई है कि भारतीय सेना और अधिक शक्तिशाली और मजबूत हो।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख