#उपलब्धि
April 21, 2025
हिमाचल: आर्यन ने घर से दूर रहकर की खूब पढ़ाई- JEE MAIN परीक्षा में झटके 97.5 % अंक
जेईई मेन में आर्यन की 97.5 परसेंटाइल
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित सुंदरनगर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र आर्यन ने जेईई मेन्स परीक्षा 2025 में पहले ही प्रयास में 97.5 परसेंटाइल हासिल कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। जमा दो नॉन मेडिकल के छात्र आर्यन ने न सिर्फ कठिन विषयों में अपनी पकड़ मजबूत बनाई बल्कि अपने अनुशासन और समर्पण से यह साबित किया कि सच्ची मेहनत कभी खाली नहीं जाती।
होस्टल में रहकर की पढ़ाई
आर्यन की इस उपलब्धि के पीछे महावीर कोचिंग संस्थान की गाइडेंस और महावीर होस्टल की अनुशासित जीवनशैली का बड़ा योगदान रहा। घर से दूर रहकर पढ़ाई करना किसी भी छात्र के लिए आसान नहीं होता, लेकिन आर्यन ने इस चुनौती को भी अवसर में बदला। लगातार केंद्रित पढ़ाई, टाइम मैनेजमेंट और नियमित टेस्ट सीरीज़ ने उसकी तैयारी को धार दी।
यह भी पढ़ें : देश भर में छाया हिमाचल का सूर्यांश, बिना कोचिंग JEE Main में हासिल किए 99.88 परसेंट
माता-पिता और शिक्षकों का आभार
आर्यन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल की प्रधानाचार्य अनुराधा जैन और अपने सभी शिक्षकों को दिया है। उनका कहना है कि अगर सही मार्गदर्शन और समर्थन मिले, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने इस मौके पर आर्यन को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: गजब- CM हेल्पलाइन पर की चोरी की कंप्लेंट, शिकायत करने वाला ही निकला असली चोर
मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर बड़ी उड़ान
आर्यन एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। लेकिन उसकी सोच और मेहनत बिल्कुल असाधारण रही है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि आर्यन हमेशा से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर और अनुशासित रहा है। उसकी सफलता आज के छात्रों के लिए एक प्रेरणा बनेगी, खासकर उन युवाओं के लिए जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूटी पर घूम रहे थे हरियाणवी छोरे, पुलिस को हुआ शक- जेब मिली चिट्टे की पुड़िया
स्कूल को मिली नई प्रेरणा
महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर अब आर्यन की इस सफलता को बाकी छात्रों के बीच एक प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। स्कूल प्रशासन ने कहा है कि वे भविष्य में और छात्रों को इस तरह की उपलब्धियों के लिए तैयार करने की दिशा में काम करेंगे।