#विविध

June 30, 2025

CM सुक्खू का आदेश दरकिनार- रेड अलर्ट के बीच खुले सोलन के सभी स्कूल, तेज बारिश में भीगते दिखे बच्चे

3 जिलों में छुट्टियां, मगर सोलन में नहीं

शेयर करें:

 Himachal Schools Closed

सोलन। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। जिसके बाद सीएम सुक्खू ने रेड अलर्ट वाले जिलों में स्कूल की छुट्टियों के निर्देश दिए थे।

सोलन में स्कूल खुले

बता दें कि आज हिमाचल के 4 रेड अलर्ट वाले जिलों में से 3 में छुट्टियां घोषित की गई है। लेकिन सोलन जिला में सीएम सुक्खू के आदेश के बावजूद भी बच्चे स्कूल जाते दिखे है। यानि उस जिला में अलर्ट के बावजूद भी स्कूलों में छुट्टियां नहीं दी गई। 

जिला प्रशासन ने स्कूल भेजने से किया मना

जिसके बाद जिला प्रशासन ने परिजनों से आह्वान किया है कि यदि किसी बच्चे को स्कूल जाते वक्ता नदी या नाला पार करना है तो ऐसे में बच्चों को स्कूल ना भेजे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने साफ कहा है कि लोग नदी-नालों से दूर रहें और अपने आप को सुरक्षित स्थानों पर भेजें। 

May be an image of 2 people and text

यह भी पढ़ें : हिमाचल के तीन जिलों में स्कूल बंद- IMD ने किया रेड अलर्ट जारी, सैकड़ों सड़कें-ट्रांसफार्मर ठप

3 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तीन जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। कांगड़ा, मंडी, सिरमौर जिला के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, मनाली और बंजार में भी SDM ने डिवीजन के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! 8 जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट'- भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ा

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के कई जिलों में आज शाम 6 बजे तक रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की कड़ी चेतावनी दी है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गांव आई थी मासूम, आम बीनते हुए नाले में बही

इन जिलों में रेड अलर्ट

रेड अलर्ट की चेतावनी विशेष रूप से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों को जारी की गई है। वहीं, चंबा और कुल्लू में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में फ्लैश फ्लड, वाटर लॉगिंग और भूस्खलन जैसी आपदाएं सामने आ सकती हैं।

स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन हाई अलर्ट पर

बारिश के प्रभाव को देखते हुए मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में आज सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसी प्रकार, मनाली उपमंडल के स्कूलों में भी स्थानीय प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा की है। प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को नदी-नालों के पास न जाने, पहाड़ी ढलानों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सख्त सलाह दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां फटा पहाड़, नाले में आई बाढ़, चार जिलों में भारी बारिश का "रेड अलर्ट"

24 घंटे में बिगड़े हालात, सतह पर नमी बनी खतरा

बीते 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे जमीन की सतह में अत्यधिक नमी आ गई है। यह स्थिति भूस्खलन की गंभीर आशंका को जन्म दे रही है, खासकर उन क्षेत्रों में जो पहले से भू-संवेदनशील माने जाते हैं।

1 और 2 जुलाई को यलो अलर्ट

  • मौसम विभाग ने आगे भी राहत के संकेत नहीं दिए हैं।
  • 1 जुलाई को मंडी, कांगड़ा और कुल्लू में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • 2 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख