#विविध

June 20, 2025

हिमाचल में बारिश का कहर शुरू: कई जगह लैंडस्लाइड, स्कूल में भरा पानी- ऑरेंज अलर्ट पर कई जिले

जुब्बल-कोटखाई में टूटी सड़क, मंडी स्कूल जलमग्न, शिमला में पिकअप बर्बाद

शेयर करें:

himachal rain

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश ने भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाओं को भी जन्म दिया है। शिमला, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जैसे जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

जगह-जगह लैंडस्लाइड

शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में त्यूणी-हाटकोटी सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया, जिससे यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। वहीं, जतोग कैंट शिमला में लैंडस्लाइड के कारण एक पिकअप गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

No photo description available.

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिप्टी CM और विधायक को खुलेआम धमकी- FIR दर्ज, माहौल हुआ तनावपूर्ण

मंडी के स्कूल में भरा पानी

मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में स्थित शहीद इंद्र सिंह माध्यमिक स्कूल परिसर बारिश के पानी से लबालब भर गया है। इस जलभराव के चलते स्कूल आने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में कोई त्वरित राहत कार्य करते नहीं देखा गया, जिससे अभिभावकों में चिंता का माहौल बना हुआ है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बिगड़ा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (WD) हिमाचल में सक्रिय हो चुका है, जिससे अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

 

यह भी पढ़ें : रूस की मुक्केबाज़ से भिड़ेगी हिमाचल की विनाक्षी, इंटरनेशनल प्रो-बॉक्सिंग में दम दिखाएंगे कई खिलाड़ी

 

21 जून को बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 22 और 23 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में एक-दो बार भारी बारिश की संभावना है।

मानसून की दस्तक जल्द, तय तारीख से पहले एंट्री तय

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 1-2 दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून भी हिमाचल में दस्तक दे सकता है। हर साल 25 जून के आसपास मानसून हिमाचल में पहुंचता है, लेकिन इस बार यह तीन से चार दिन पहले ही एंट्री कर सकता है। सिरमौर से शुरुआत होने के बाद मानसून धीरे-धीरे हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और कांगड़ा जिलों में फैलेगा और 4-5 दिनों में पूरे प्रदेश को कवर करेगा।

 

यह भी पढ़ें : श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : इन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी अनुमति, यहां जानें नए नियम

तापमान में गिरावट शुरू

लगातार बारिश के चलते हिमाचल में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों में तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जिससे दिन और रात दोनों ठंडे रहेंगे। शिमला के रिज पर हल्की बारिश के बीच टूरिस्ट मौसम का आनंद ले रहे हैं, लेकिन पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले लोगों को अलर्ट रहना होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख