#राजनीति
June 20, 2025
हिमाचल के डिप्टी CM और विधायक को खुलेआम धमकी- FIR दर्ज, माहौल हुआ तनावपूर्ण
हरोली पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज, सोशल मीडिया पर शार्प शूटर के नाम से दी गई धमकी
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीाएम मुकेश अग्निहोत्री और गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर शार्प शूटर नवाईं वाला नामक व्यक्ति ने एक कमेंट के जवाब में लिखा कि इस बार तलवार किसी पॉलिटिशियन पर ही चलेगी।
इस धमकी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : इन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी अनुमति, यहां जानें नए नियम
हरोली निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा अमरीश राणा की गिरफ्तारी से संबंधित पोस्ट साझा की गई थी। इसी पोस्ट पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि दोबारा तलवार की मांग कर रही है पब्लिक।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शार्प शूटर नवाईं वाला नाम के व्यक्ति ने लिखा कि इस बार किसी पॉलिटिशियन पर ही चलेगी। इस कमेंट में प्रत्यक्ष रूप से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और विधायक राकेश कालिया का नाम लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
हरोली थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात की तह तक जाने में जुटी है कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है, उसका मकसद क्या था और क्या वह किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा है। पुलिस की साइबर सेल अब उस सोशल मीडिया अकाउंट की गतिविधियों को खंगाल रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वतखोरी पर CBI का शिकंजा: ठेकेदार की शिकायत पर रंगे हाथ धरा अधिकारी
डिप्टी सीएम और विधायक को मिली इस धमकी ने प्रदेश में राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पहली बार नहीं है जब किसी जनप्रतिनिधि को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई हो, लेकिन इस बार नाम लेकर खुलेआम दी गई धमकी ने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है। अब संभावना जताई जा रही है कि डिप्टी सीएम और विधायक की सुरक्षा अस्थायी तौर पर बढ़ाई जा सकती है, जब तक कि इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती।वहीं,, पुलिस ये खंगालने में लगी है कि आखिर धमकी देने वाले का अमरीश राणा से क्या संबंध है।