#विविध
December 2, 2025
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी- आज पांच जिलों में कोहरे का अलर्ट, 48 घंटे बाद होगी बारिश
आज और कल पर्यटकों के लिए बंद रहेगा रोहतांग पास
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सोमवार का दिन पूरी तरह सर्द रहा। राज्य के अधिकांश इलाकों में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा था, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात होने से ठंड में और इजाफा हो गया।
बादल छाए रहने के कारण धूप न निकलने से अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे दिन में भी शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं।
सोमवार को अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट धर्मशाला में 4 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में 3.5 डिग्री और शिमला में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे यह साफ है कि पहाड़ों में दिन के समय गर्मी कम और रातों में ठंड ज्यादा कड़ी हो रही है।
बीआरओ द्वारा सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार और बुधवार को रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। मनाली से आगे की ट्रैफिक मूवमेंट पर इसका प्रभाव पड़ेगा। प्रशासन ने यात्रियों से वैकल्पिक योजना बनाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 और 5 दिसंबर को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके असर से चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है।
वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे चोपाल, खदराला, मनाली के ऊपरी इलाके, रोहतांग- कुंजुम पास और किन्नौर के कई हिस्सों में भी बर्फ गिरने के आसार हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठंड का असर और तेज होगा।
प्रदेश में इस समय प्रि-विंटर कंडीशन बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। राज्य के 24 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ठंड सामान्य से ज्यादा पड़ रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह-शाम पाला जमने लगा है, जिससे पेड़ों, घास और वाहनों पर बर्फीली परत दिख रही है।
वहीं, मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में सुबह-सवेरे घना कोहरा छा जा रहा है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अगले 24 घंटे तक कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है और विज़िबिलिटी कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ने की आशंका है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 4-5 दिसंबर की बारिश व बर्फबारी के बाद तापमान में और गिरावट आएगी। स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी है।