#विविध
June 21, 2025
हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नदी-नालों का बढ़ेगा जलस्तर; जानें कब दस्तक देगा मानसून
अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी शिमला, धर्मशाला समेत कई इलाकों में कल से ही बारिश हो रही हैं और मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग ने सूबे के कई हिस्सों में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 22 जून से प्रदेश के सात जिलों- शिमला, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो सकता है और नदियों-नालों का जलस्तर भी बढ़ सकता है। उन्होंने पर्यटकों को नदियों-नालों व खड्डों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही वाहन चालकों से भी सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते कल शाम से ही प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसमें शिमला, मंडी, किन्नौर और सिरमौर जिला शामिल हैं। अब आज इन जिलों के आसपास के जिलों में मानसून दस्तक दे सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिप्टी सीएम-विधायक को धमकाने वाले शूटर ने मांगी माफी, जानें क्या लिखा
बारिश के बीच भी शिमला के रिज मैदान पर टूरिस्टों की चहल-पहल बनी रही। बादलों की ओट में सूरज के दर्शन कम हुए, लेकिन हल्की ठंड और बर्फीली हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। हालांकि, शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में त्यूणी-हाटकोटी सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया, जिससे यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। वहीं, जतोग कैंट शिमला में लैंडस्लाइड के कारण एक पिकअप गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में स्थित शहीद इंद्र सिंह माध्यमिक स्कूल परिसर बारिश के पानी से लबालब भर गया है। इस जलभराव के चलते स्कूल आने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में कोई त्वरित राहत कार्य करते नहीं देखा गया, जिससे अभिभावकों में चिंता का माहौल बना हुआ है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक-दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल में प्रवेश कर सकता है। आमतौर पर मानसून सबसे पहले सिरमौर जिला में दस्तक देता है और फिर हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन व कांगड़ा तक फैलता है। सामान्यतः यह 25 जून तक प्रदेश को कवर करता है, लेकिन इस बार तीन से चार दिन पहले ही मानसून पहुंच सकता है।
बारिश और बादलों के कारण तापमान में भी आज से गिरावट आने की संभावना है। अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है, खासकर मैदानी जिलों में। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों और नदी-नालों के आसपास सतर्कता बरतने की अपील की है।