#अपराध

June 20, 2025

हिमाचल के डिप्टी सीएम-विधायक को धमकाने वाले शूटर ने मांगी माफी, जानें क्या लिखा

युवक ने लिखा-अनजाने में हुई गलती, भविष्य में नहीं करूंगा ऐसा कमेंट

शेयर करें:

Mukesh Agnihotri

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सोशल मीडिया पर डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है। दोनों नेताओं को धमकी देने वाले युवक ने अब माफी मांग ली है। युवक ने यह माफी उसके द्वारा किए गए विवादित कमेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद मांगी है।

 

दरअसल "शार्प शूटर नबाईं वाला" नाम से फेसबुक अकाउंट चलाने वाले युवक ने अपने विवादित कमेंट्स को लेकर सफाई देते हुए सार्वजनिक रूप से खेद जताया है। युवक ने कहा कि उससे यह गलती अनजाने में हुई है और भविष्य में वह ऐसा व्यवहार नहीं दोहराएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिप्टी CM और विधायक को खुलेआम धमकी- FIR दर्ज, माहौल हुआ तनावपूर्ण

एफआईआर दर्ज होने के बाद माफी

यह माफी उस समय सामने आई जब ऊना जिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। दरअसल हरोली निवासी अरुण कुमार ने 20 जून को पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके आधार पर हरोली थाना में मामला दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि आरोपी युवक ने फेसबुक पोस्ट पर प्रदेश के डिप्टी सीएम और विधायक को लेकर आपत्तिजनक और धमकी भरे कमेंट किए हैं।

 

धमकी की शुरुआत कैसे हुई?

पूरा मामला 19 जून को शुरू हुआ जब फेसबुक पर एक यूजर ने कुख्यात गैंगस्टर अमरीश राणा की गिरफ्तारी से जुड़ा एक पोस्ट डाला। इस पर एक यूजर दिलीप कुमार ने लिखा, “दोबारा तलवार की मांग कर रही है पब्लिक।” इसी पोस्ट पर ‘शार्प शूटर नबाईं वाला’ नामक अकाउंट से जवाब आया— “इस बार किसी पॉलिटिशियन पर ही चलेगी।” इसके बाद एक अन्य यूजर रनदीप ठाकुर ने पूछा कि “किस जुर्म में?”, तो आरोपी युवक ने जवाब दिया— “वो डिप्टी और विधायक राकेश कालिया ही जाने।” इन बयानों के बाद मामला तूल पकड़ गया और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की।

 

यह भी पढ़ें : श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : इन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी अनुमति, यहां जानें नए नियम

गैंगस्टर अमरीश राणा से संबंधों की जांच

पुलिस की जांच अब सिर्फ धमकी देने वाले युवक तक सीमित नहीं है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस युवक के तार हाल ही में गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर अमरीश राणा से जुड़े हुए हैं। अमरीश राणा को कुछ महीने पहले ही 25 साल बाद जेल से रिहा किया गया था, लेकिन रिहा होते ही उसका नाम अवैध खनन विवाद में सामने आया और उसे फिर गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वतखोरी पर CBI का शिकंजा: ठेकेदार की शिकायत पर रंगे हाथ धरा अधिकारी

 

चूंकि धमकी देने वाले युवक ने अमरीश राणा की गिरफ्तारी से जुड़ी पोस्ट पर ही ये टिप्पणियां की थीं, इसलिए पुलिस यह एंगल भी गंभीरता से देख रही है कि कहीं यह राजनीतिक धमकी किसी गैंगस्टर के इशारे पर तो नहीं दी गई।

राजनीतिक हलकों में हलचल

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हरोली विधानसभा से विधायक हैं, जबकि राकेश कालिया हाल ही में गगरेट उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। दोनों ऊना जिले की राजनीति में प्रभावशाली चेहरे माने जाते हैं। ऐसे में इन नेताओं को धमकी मिलना केवल एक सोशल मीडिया घटना नहीं, बल्कि राजनीतिक सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर मामला बन गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट की सुक्खू सरकार को फटकार, 5 लाख रुपए लगाया जुर्माना; यहां जानें कारण

साइबर सेल की निगरानी

पुलिस की साइबर सेल इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रही है और आरोपी की डिजिटल गतिविधियों की बारीकी से जांच कर रही है। फेसबुक पर इस्तेमाल किए गए अकाउंट की प्रामाणिकता, लोकेशन डेटा और नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां खंगाली जा रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख