#विविध

June 28, 2025

हिमाचल में आसमानी आफत : 5 दिन तक लगातार होगी तेज बारिश, यलो अलर्ट पर कई जिले

प्रदेश भर में चिंता का माहौल

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में तबाही का मंजर सामने आ रहा है।बादल फटने की घटनाओं से पूरा प्रदेश सहम चुका है। वहीं, जान-माल के हुए नुकसान से लोग चिंता में आ चुके है। इन्हीं घटनाओं के बीच प्रदेश के लोगों के लिए चेतावनी भरी खबर है।

तेज बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे राज्य भर में चिंता का माहौल है। मौसम विभाग ने आज के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तेज बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : बरसात से निपटने को विक्रमादित्य का विभाग तैयार, बाढ़ में पुल टूटा तो 15 दिन में बनेगा नया बैली ब्रिज

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा कल के लिए सूबे के 6 जिलों – ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 30 जून को फिर से ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में येलो अलर्ट लागू रहेगा।

लापता लोग अब भी नहीं मिले

धर्मशाला के खनियारा और कुल्लू के बिहाली गांव में 7 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश लगातार चौथे दिन भी जारी है। ये लोग 24 जून को बादल फटने के बाद आई बाढ़ में लापता हो गए थे। खनियारा क्षेत्र से अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन एक मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक और जवान शहीद: एक महीने पहले ही आया था छुट्टी, पत्नी के सहारे छोड़ गया 2 बच्चे

एक ही परिवार के 3 लापता

कुल्लू के बिहाली गांव में एक ही परिवार के तीन लोग लापता हैं। लापता नंद लाल (72), उनकी बेटी मूर्ति देवी (15) और बहन यान दासी (67) का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। दूसरी ओर, तीर्थन घाटी में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में दहशत और भी बढ़ गई है।

एक ही दिन में 4 जगह फटा बादल

कुल्लू जिले में बुधवार को जीवा नाला (सैंज), शिलागढ़ घाटी (गढ़सा), स्त्रो गैलरी (मनाली) और होरनगढ़ (बंजार) में बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गईं। इन स्थानों पर चंद मिनटों के भीतर भारी बारिश हुई, जिससे नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ गया। कई स्थानों पर लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पानी का सैलाब देख जंगल की ओर भागा लवली, बताया कैसे पल भर में तबाह हुआ सब कुछ

मृतकों की पहचान

खनियारा से बरामद शवों में चैन सिंह (20) निवासी डोडा (J&K), आदित्य ठाकुर (चंबा), चंदन और प्रदीप वर्मा (सोहनपुर, UP), तथा संजय पुत्र हरबंस सिंह (पनकुड़ा, कांगड़ा) शामिल हैं। एक अन्य शव की शिनाख्त अभी बाकी है।

नदी-नालों से रहें दूर

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों द्वारा लाउडस्पीकरों के माध्यम से लगातार चेतावनी दी जा रही है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थिति काफी संवेदनशील बनी हुई है। प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन लोगों की सजगता भी जरूरी है। समय रहते सतर्कता बरती गई तो कई अनहोनी घटनाओं को टाला जा सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख