#विविध
March 21, 2025
हिमाचल में इस दिन जारी होगा 12वीं क्लास का रिजल्ट, बोर्ड ने कसी कमर
पहले 18 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की थी प्लानिंग
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को रिकॉर्ड समय में घोषित करने की योजना बनाई थी, लेकिन चंबा के एक परीक्षा केंद्र की गलती इस योजना पर भारी पड़ गई। पहले जहां 18 अप्रैल तक परिणाम जारी करने की योजना थी, अब यह प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक खिंच गई है।
प्रदेशभर में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हुई थीं। हालांकि, लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगहों पर परीक्षाएं सुचारु रूप से आयोजित की गईं। अप्रैल के पहले सप्ताह तक परीक्षाएं खत्म होनी थीं, जिसके बाद 12वीं के परिणाम 18 अप्रैल तक घोषित करने का लक्ष्य रखा गया था।
इस बीच, जिला चंबा के एक परीक्षा केंद्र में हुई गलती के कारण बोर्ड को अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा। साथ ही, एक परीक्षा रद्द होने और खराब मौसम की वजह से भी शेड्यूल प्रभावित हुआ। इसके चलते अब 12वीं का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने की तैयारी की जा रही है।
बोर्ड ने परीक्षा परिणाम में गोपनीयता बनाए रखने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं पर यूनिक आईडी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जा रहा है ताकि सुरक्षा और गोपनीयता बनी रहे। यूनिक आईडी लगाने से यह सुनिश्चित किया जाता है कि मूल्यांकन के दौरान किसी उत्तर पुस्तिका से छात्र का रोल नंबर जुड़ा न रहे, जिससे निष्पक्ष मूल्यांकन हो सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पंचत्तव में विलीन हुए विमल नेगी, बेटी ने दिया कांधा; 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा के अनुसार, पहले परीक्षा परिणाम अप्रैल में घोषित करने की योजना थी, लेकिन अब इसे मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।