#विविध
October 30, 2025
महिला किसान नहीं दे रहीं सांसद कंगना रनौत को माफी, कहा- आखिरी सांस तक लडूंगी
हाल ही में रनौत ने कोर्ट में मांगी थी माफी
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश से सांसद व अभिनेत्री कंगना कभी भी सुर्खियों से दूर नहीं जातीं। कभी वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी किसी कोर्ट केस को लेकर। ताजा मामला बठिंडा कोर्ट का है जहां कंगना के खिलाफ बठिंडा की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर ने केस दर्ज करवाया था। मामले में कंगना रनौत ने कोर्ट में माफी भी मांग ली है लेकिन अब महिंदर कौर का बयान सामने आया है कि वो आखिरी सांस तक रनौत को माफ नहीं करेंगी।
महिंदर कौर कहती हैं कि कंगना रनौत ने सस्ती शोहरत पाने व मोदी सरकार में नेता बनने के मकसद से मेरे खिलाफ ट्वीट किया था। कौर ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे आखिर तक कंगना के खिलाफ केस लड़ती रहेंगी चाहे जितना समय लगे।
कौर ने आगे कहा कि कंगना अपने अहंकार में चूर थी। माफी मांगने के बजाय तरह-तरह की बातें कर रही थी। अब जब कंगना ने अपना पूरा जोर लगा लिया और कोई बात नहीं बनी तो उसने कोर्ट में माफी मांग ली जिसे माफ नहीं किया जा सकता।
कौर ने ये भी कहा कि वे किसान परिवार से आती हैं। इसी के चलते वे किसानों के हकों के लिए मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर डटी थीं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सांसें साथ देंगी, वे संघर्ष करती रहेंगी।
गौरतलब है कि कंगना रनौत तीन दिन पहले ही बठिंडा कोर्ट में मानहानि मामले में पेश हुईं थीं। कौर का कहना है कि वे पिछले चार साल से कंगना को कोर्ट में लाने के लिए लड़ाई लड़ रहीं थीं। अब ये लड़ाई आखिर तक चलेगी।
कौर ने कहा कि कंगना ने अपने अहंकार में आकर अनाप-शनाप लिखा था लेकिन जब बठिंडा कोर्ट में पेशी के लिए आई तो उसका अहंकार ढला हुआ था। इस तरह के लोगों का अहंकार परमात्मा ही तोड़ता है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में साल 2020-21 में दिल्ली में चल रहे किसानों के धरने में शामिल बुजुर्ग महिला महिंदर कौर को लेकर कंगना ने ट्वीट किया था। इसी को लेकर कौर ने रनौत के खिलाफ केस किया था।
कौर कहती हैं कि वे मध्य वर्गीय किसान परिवार से हैं। उनके पास ज्यादा संसाधन या पैसा नहीं है लेकिन सीमित संसाधनों में भी उन्होंने कंगना के खिलाफ केस दायर किया। वे आखिर तक इसी तरह कंगना के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगीं।
वहीं कंगना रनौत ने कोर्ट में कहा कि वे सभी माताओं का सम्मान करती हैं। जो भी हुआ, वे उसके लिए माफ मांगती हैं। रनौत के मुताबिक ये सब मिसअंडरस्टैंडिंग यानी गलतफहमी की वजह से हुआ।