#राजनीति

October 30, 2025

सुक्खू सरकार पर गरजे सांसद अनुराग, बोले- "क्या हुआ तेरा वादा, कहां गई गारंटियां?"

चुनाव आयोग पर कांग्रेस की बयानबाजी अनुचित

शेयर करें:

Anurag Thakur

हमीरपुर। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर में दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जहाँ उन्होंने अधिकारियों को लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समय पर आम जनता तक पहुँचना चाहिए।

राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप

हमीर भवन में आयोजित इस बैठक में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनरेगा और अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं में सुधार की आवश्यकता है ताकि लोगों को समय पर रोजगार और सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केंद्र की ओर से जारी धनराशि को समयसीमा के भीतर उपयोग करना उनकी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें: पटना में CM सुक्खू बोले- हिमाचल में पहली कैबिनेट मीटिंग में लागू हुई OPS, बिहार में भी करेंगे

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए सहयोग दे रही है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण कई योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुँच पा रहा है। उन्होंने कहा, “केंद्र से पैसा आ रहा है, लेकिन अगर राज्य सरकार रुचि नहीं दिखाएगी तो विकास कार्यों की रफ्तार कैसे बढ़ेगी?” अनुराग ठाकुर ने यह भी जोड़ा कि कई विभाग लक्ष्य पूरे नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्हें जन-जागरूकता और निगरानी तंत्र को मजबूत करना चाहिए।

आपदा राहत पर सुक्खू सरकार को घेरा

आपदा प्रबंधन के मुद्दे पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल खोलकर हिमाचल की मदद की, लेकिन राज्य सरकार आपदा पीड़ितों तक राहत पहुँचाने में विफल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि “आज तक प्रभावितों को सात लाख रुपये की राहत नहीं मिली है, कई परिवारों को तो तिरपाल तक नहीं दिए गए हैं।” सांसद ने कहा कि केंद्र द्वारा भेजे गए आपदा राहत फंड का राज्य सरकार ने प्रभावी उपयोग नहीं किया, जिससे पीड़ितों की पीड़ा और बढ़ गई है।

चुनाव आयोग पर कांग्रेस की बयानबाजी अनुचित

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) को लेकर चल रहे विवाद पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आयोग ग़ैर-कानूनी वोटों को हटाने का काम कर रहा है, जो पूरी तरह वैधानिक कदम है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : पूरी संजौली मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर, अदालत बोली- सभी मंजिलें अवैध

उन्होंने कहा कि “भारत के सच्चे नागरिकों को वोट डालने का अधिकार है, लेकिन घुसपैठियों को यह अधिकार नहीं दिया जा सकता।” सांसद ने कांग्रेस को सलाह दी कि वह बेवजह बयानबाजी बंद करे और लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करे।

सुक्खू सरकार से पूछा, “कहां गईं गारंटियां?”

प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार बनने के समय दस गारंटियों का वादा किया गया था, लेकिन आज उनमें से किसी का भी कोई अता-पता नहीं है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या हुआ तेरा वायदा, कहां गई गारंटियां?” सांसद ने कहा कि प्रदेश की जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और झूठे वादों से गुमराह नहीं होगी।

राहुल गांधी पर टिप्पणी

राहुल गांधी पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब देश में कोई भी व्यक्ति उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की टिप्पणियाँ अब मज़ाक का विषय बन चुकी हैं। वे ‘लीडर ऑफ़ अपोज़िट इंडिया’ बन गए हैं।” सांसद ने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब तक 90 चुनाव हार चुकी है और आने वाले बिहार चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा।**

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख