#विविध
September 29, 2025
हिमाचल की 'कमीशनखोर प्रधान' का ऑडियो वायरल: बोली- हर टिप्पर के ₹500 लूंगी..
3 साल में एक स्कूटी नहीं खरीद पाई- महिला प्रधान
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक 'कमीशनखोर प्रधान' का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में महिला प्रधान कह रहीं हैं कि "हर टिप्पर के 500 लूंगी। तीन साल से मैंने कुछ नहीं खाया। मैं सिर्फ ठप्पा लगाने के लिए नहीं हूं।"
वायरल ऑडियो का ये मामला सरकाघाट की एक पंचायत का है। इस ऑडियो में महिला प्रधान रेत-बजरी की सप्लाई के लिए किसी व्यक्ति से कमीशन की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की बड़ी सफलता: करोड़ों का चिट्टा पकड़ा, अब तक की सबसे बड़ी खेप
ऑडियो में महिला प्रधान कह रहीं हैं कि "मैंने पिछले साल किसी से चवन्नी नहीं ली और ऐसे में अब इस बार 500 रूपये प्रति टिप्पर देने होंगे। हम केवल ठप्पा यानी मोहर लगाने के लिए नहीं बैठी हूं। तीन साल तक मैने कुछ नहीं लिया है।"
महिला प्रधान कहती हैं कि "आपका रेट भी छह से आठ हो गया।'' इस पर सामने वाला व्यक्ति कहता है "देखता हूं"। तो महिला प्रधान कहती हैं कि "देखना नहीं है, क्लीयर कट है। ऐसे में आप भी कमाओ और मैं भी कमाऊं।"
यह भी पढ़ें : हिमाचल: हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूद गई 16 साल की लड़की, जानें किस बात का है शक ?
प्रधान आगे कहती हैं कि "वो तीन साल में एक स्कूटी भी नहीं खरीद पाई हैं। तकनीकी सहायक से मैं बिल खुद पास करवा लूंगी, आप चिंता मत करो"। गौरतलब है कि किसी व्यक्ति ने पंचायत में रेत बजरी की सप्लाई का टेंडर लिया था।
महिला प्रधान तकनीकी सहायक के तबादले का दावा भी करती हैं। एक महिला तकनीकी सहायक के बारे में भी ऑडियो में बात हो रही है। प्रधान कहती हैं कि सब खाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रक की टक्कर से थमीं स्कूटी सवार महिला की सांसें, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; पीछे रह गए 2 बच्चे
वहीं ठेकेदार ऑडियो में कहता है कि तीन साल बाद उसकी 6 लाख की पेमेंट अब रिलीज हुई है। इसके जवाब में प्रधान कहती हैं कि वो कुछ दिन से व्यस्त थीं लेकिन अब एक्टिव हो जाएंगी। वहीं मौजूदा जानकारी के मुताबिक मामले का संज्ञान ले लिया गया है।
बता दें कि ऑडियो कब है, ये पता नहीं चल पाया है। हालांकि बातचीत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑडियो काफी पुराना है क्योंकि हिमाचल में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, वहीं महिला प्रधान तीन साल की बात कर रही है।