#विविध
September 29, 2025
हिमाचल: हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूद गई 16 साल की लड़की, जानें किस बात का है शक ?
एक ही स्कूल में पढ़ रहे थे भाई-बहन
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक बच्ची ने स्कूल के हॉस्टल से कूदकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। गौरतलब है कि बच्ची हरियाणा के पानीपत की रहने वाली थी। परिवार का कहना है कि बच्ची खुश थी। दो ही दिन पहले उसे मेडल मिला था। ऐसे में अचानक अपनी जिंदगी खत्म कर देना कई सवाल खड़े करता है।
कोटखाई में रूट्स कंट्री नाम का एक स्कूल है। छात्रा यहीं पढ़ती थी। इसी स्कूल के हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर बच्ची ने अपनी जान ले ली। मृतिका की पहचान 16 वर्षीय जैसिका के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल फिर शर्मसार: 6वीं कक्षा में पढ़ती थी बच्ची, उसका भी जीवन खराब कर दिया
सूचना मिली तो परिवार शिमला पहुंच गया। परिवार आरोप लगा रहा है कि बच्ची के साथ स्कूल में कुछ गलत हुआ है जिससे वो डिप्रेशन में चली गई। जैसिका के मामा बताते हैं कि उन्हें रविवार सुबह स्कूल से कॉल आया।
उन्हें बताया गया कि जैसिका छत से कूद गई है और उसे कोटाखाई के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा है। बच्ची की मौत हो चुकी है। आप वहीं आ जाइए। इसपर परिवार यहां पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रक की टक्कर से थमीं स्कूटी सवार महिला की सांसें, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; पीछे रह गए 2 बच्चे
फिर मामले की जानकारी लेने के लिए परिवार स्कूल पहुंचा। यहां प्रिंसिपल और वॉर्डन ने CCTV फुटेज दिखाई। इसमें बच्ची के गुमसुम होने पर आत्महत्या किए जाने का दावा किया गया।
हालांकि वीडियो चौथी मंजिल का है जब बच्ची की मौत पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई है। ऐसे में परिवार को शक है कि बच्ची के साथ कोई न कोई अनहोनी ऐसी हुई है जिससे ये सब हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में ट्रक चलाने वाले की बेटी जज बन गई: रोजाना 18 घंटे करती थी पढ़ाई
मामा आगे बताते हैं कि 2 दिन पहले ही जैसिका को स्कूल में मेडल मिला था। वो बहुत खुश थी। हालांकि पिछले हफ्ते बीमार होने के कारण गांव आई थी और ठीक होकर वापिस लौटी थी।
गौरतलब है कि मृतिका बड़ा भाई भी इसी स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ता है। दोनों करीब डेढ़ साल पहले ही शिमला के रूट्स कंट्री स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे। बड़ा भाई 12वीं क्लास का स्टूडेंट है जबकि जैसिका 10वीं में थी।