#हादसा
September 29, 2025
हिमाचल: ट्रक की टक्कर से थमीं स्कूटी सवार महिला की सांसें, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; पीछे रह गए 2 बच्चे
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ट्रक ड्राइवर
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा चिंता का विषय है। अब हमीरपुर से आई इस खबर को ही देख लीजिए। यहां एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसमें एक स्कूटी सवार महिला को भारी कीमत चुकानी पड़ी। महिला के दो बच्चे हैं जो अब अपनी मां को कभी नहीं देख पाएंगे।
हमीरपुर जिले के सलोनी में एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौत ही हो गई। गौरतलब है कि महिला ट्रक के टायर के नीचे आ गई थी। वहीं घटनी की सूचनी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में ट्रक चलाने वाले की बेटी जज बन गई: रोजाना 18 घंटे करती थी पढ़ाई
हादसे में शामिल ट्रक का नंबर HP20F 2424 है। इस ट्रक के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है।
मृतिका अपने पति के साथ बरठीं से व्रत का सामान लेकर वापिस घर जा रहीं थीं। इसी दौरान सलोनी के पास ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। मृतिका अपने पीछे 2 बच्चों को छोड़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल फिर शर्मसार: 6वीं कक्षा में पढ़ती थी बच्ची, उसका भी जीवन खराब कर दिया
मृतिका की पहचान गलोड क्षेत्र की निवासी अंजू कुमारी (पत्नी राजेश कुमार) के रूप में हुई है। महिला जो स्कूटी चला रही थी उसका नंबर HP55C3715 है। बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
आए दिन सड़क हादसों में हो रहीं मौतें संकेत देती हैं कि सड़क सुरक्षा कितनी जरूरी है। किसी की भी छोटी सी गलती किसी के लिए भारी साबित हो सकती है। इस केस में भी यही हुआ। ट्रक की टक्कर के चलते एक महिला की जान चली गई। हालांकि ये जांच का विषय है कि आखिर हादसा कैसे हुआ और गलती किसकी थी।