#विविध

April 24, 2025

पहलगाम घटना के बाद हिमाचल में हाई अलर्ट- सीमाओं में चौकसी बढ़ी, कई स्थानों पर डटे जवान

पर्यटन स्थलों पर बढ़ी निगरानी

शेयर करें:

himachal news

शिमला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी करते हुए संवेदनशील और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है।  

कांगड़ा से चंबा तक चौकसी  

पंजाब से सटे कांगड़ा जिले के कंडवाल क्षेत्र में आईटीबीपी और हिमाचल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। भदरोआ, शेखपुरा और मिलवां में भी सघन तलाशी अभियान जारी है। चंबा जिले में पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर तुन्नूहट्टी और लाहड़ू चैक पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। हर वाहन की जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठंडी हवा खा रहा था 13 मामलों में वांटेड डाकू, 35 हजार था इनाम; पुलिस ने धरा

 मैक्लोडगंज में बढ़ी सुरक्षा, दलाई लामा को Z श्रेणी सुरक्षा  

पर्यटन सीजन के चलते मैक्लोडगंज और धर्मशाला में पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा हुआ है, जिस कारण यहां पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। धर्मशाला-मैक्लोडगंज क्षेत्र में करीब 150 पुलिस जवान सक्रिय हैं। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के निवास की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने Z श्रेणी सुरक्षा दी है, जिसमें 30 सीआरपीएफ और 120 हिमाचल पुलिस के जवान तैनात हैं।  

सीमाओं पर सख्ती, हर गतिविधि पर निगरानी  

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर से सटी हिमाचल की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रवासी मजदूरों और अनजान व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाकों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना 112 टोल फ्री नंबर पर दें।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड में दोस्तों संग नहाने उतरा 22 वर्षीय युवक डूबा, 12 घंटे बाद मिली देह

आतंकी हमले की निंदा, पीड़ितों के साथ खड़ी हिमाचल सरकार  

बुधवार को सीएम सुक्खू ने पहलगाम आतंकी हमले की तीखी निंदा की। उन्होंने कहा कि ये हमला कायरता का प्रतीक है, जब देश के नागरिक शांति और पर्यटन के उद्देश्य से गए हों और उन्हें इस प्रकार की हिंसा का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार पीड़ितों के परिजनों के साथ खड़ी है और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेट दर्द पर अस्पताल पहुंची लड़की निकली गर्भवती, 18 से भी कम है उम्र

आज हिमाचल रहेगा बंद  

इस आतंकी हमले के विरोध में वीरवार को प्रदेश के सभी प्रमुख बाजार सुबह से लेकर 11 बजे तक बंद रहेंगे। शिमला में व्यापारियों ने दोपहर 1 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने इस बंद का आह्वान करते हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की है।  

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख