#अपराध
April 23, 2025
हिमाचल में ठंडी हवा खा रहा था 13 मामलों में वांटेड डाकू, 35 हजार था इनाम; पुलिस ने धरा
ज्वालामुखी शक्तिपीठ के पास एक रेस्टोरेंट से किया अरेस्ट
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में ठंडी हवा का मजा लेने केवल टूरिस्ट ही नहीं, डाकू भी आते हैं। हिमाचल आए ऐसे ही एक डाकू को राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने कांगड़ा के ज्वालामुखी शक्तिपीठ के पास एक रेस्टोरेंट से अरेस्ट किया है।
डाकू का नाम विष्णु भगत है। वह 13 संगीन मामलों में वांटेड था और उस पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बताया जाता है कि वह धौलपुर का आखिरी डाकू था, जिसे पकड़कर पुलिस ने जिले को डकैत मुक्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड में दोस्तों संग नहाने उतरा 22 वर्षीय युवक डूबा, 12 घंटे बाद मिली देह
पुलिस ने बताया कि 29 साल का विष्णु बीते एक साल से फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने साइबर टीम की मदद ली और लंबे समय से उसकी कॉल लोकेशन का ट्रेस किया। पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन ज्वालामुखी पीठ की मिली। इसके बाद राजस्थान पुलिस की टीम ने विष्णु को अरेस्ट किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: स्विमिंग पूल में नहाने उतरा था 19 वर्षीय अंकुश- नहीं आता था तैरना- सिक्योरिटी गार्ड पिता सदमे में
पुलिस के अनुसार विष्णु भगत पर लूट और हत्या समेत 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरारी के दौरान वह रोज अपना ठिकाना बदलता था। एक साल की फरारी के दौरान वह मध्यप्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी के साथ-साथ उत्तरप्रदेश और पंजाब में भी रहा। पुलिस ने डकैती के आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पड़ोसी राज्य में किसी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हिमाचल में आकर ना छिपा हो। अभी 25 दिन पहले ही कांगड़ा जिला के मैक्लोडगंज के एक होटल से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। यह चारों आरोपी पंजाब में हरप्रीत हप्पो गैंग के सदस्य थे और पंजाब के मोहाली में टारगेट किलिंग में शामिल थे।
यह भी पढ़ें : शिमला पुलिस की बेदर्दी: IGMC से डिस्चार्ज करवाकर बेसहारा छोड़ दिया दृष्टिबाधित
आरोपी 1 फरवरी, 2025 को पुलिस स्टेशन सिटी खरड़ एसएएस नगर पंजाब में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित थे। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों धर्मशाला में छिपे हुए थे। इन चारों आरोपियों को मैक्लोडगंज के होटल से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुईं थीं।