#विविध
August 28, 2025
हिमाचल आपदा : बाढ़ में फंसे 130 लोग! 6 जगह हाईवे गायब- मचा हाहाकार
उफान पर व्यास, सड़कों के हुए बुरे हाल
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बुधवार की रात से जारी भारी बारिश ने टूरिस्ट सिटी मनाली को थर्रा कर रख दिया है। शहर के भीतर और आसपास के इलाकों में सड़कों का हाल बेहाल है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे और लेफ्ट बैंक रोड जगह-जगह से टूटकर नदियों में समा गए हैं, जबकि कई ग्रामीण सड़कें पूरी तरह से गायब हो गई हैं।
सबसे खतरनाक स्थिति मनाली उपमंडल के डोभी स्थित तिब्बती कॉलोनी में बनी। यहां ब्यास नदी का तेज बहाव आरसीसी सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया और कॉलोनी के बाहर निकलने वाले सभी रास्ते डूब गए। देखते ही देखते करीब 130 लोग अपने घरों में कैद हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व कॉलोनी प्रमुख श्री तेनजिन की मदद से फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रशासन ने पास ही सुरक्षित जगह पर इन परिवारों के लिए अस्थायी आश्रय का इंतजाम किया है।
बरसात के चलते कुल्लू से मनाली के बीच नेशनल हाईवे छह जगह से टूट गया है। कुल्लू से रायसन होते हुए अलेऊ तक ही हल्के वाहनों को आने-जाने की इजाजत है। मंडी से कुल्लू के लिए कंडी–कटोला मार्ग खोला गया है, मगर यह भी एकतरफा है। यानी इस रास्ते से केवल मंडी से कुल्लू की ओर जाने वाले वाहन ही गुजर सकते हैं।
सबसे बड़ी चिंता पंडोह के पास कैंची मोड़ पर हाईवे का बड़ा हिस्सा बह जाने से है। यहां सड़क को बहाल करने में लंबा वक्त लग सकता है।मनाली बाइपास को भी बारिश ने सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया।
वहीं, बस स्टैंड के पास फोरलेन का बड़ा हिस्सा व्यास में बह गया। आलू ग्राउंड के नजदीक भी नेशनल हाईवे को नदी ने लील लिया। डोहलू नाला के पास सड़क पूरी तरह से गायब हो चुकी है। मनाली–लेह मार्ग पर समाहण में रोड ध्वस्त हो गई है, जबकि धुंधी के पास लैंडस्लाइड से अटल टनल की तरफ का रास्ता बंद है।
रोहतांग पास के नीचे कोकसर की तरफ भी भारी भूस्खलन हुआ है। इससे ग्राम्फू होते हुए स्पीति और कोकसर का संपर्क टूट गया है। मनाली में फंसे पर्यटक ओम चंद ने बताया कि उन्होंने रोहतांग से निकलने की कोशिश की, मगर ग्राफ्फू से पहले हुए लैंडस्लाइड ने सभी रास्ते बंद कर दिए।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, मनाली उपमंडल में इस समय 25 से अधिक सड़कें बंद पड़ी हैं। हाईवे को बहाल करने में समय लगेगा, जबकि ब्यास का उफान अभी भी कम नहीं हुआ है। लगातार हो रही बारिश से लोगों में दहशत का माहौल है और पर्यटन नगरी मनाली मानो ठहर गई है।