#विविध

December 12, 2025

हिमाचल: अब आम युवा बनेंगे "ट्रैफिक सिपाही" 4 घंटे काम का इतना मिलेगा वेतन, जानें डिटेल

हिमाचल में अब ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगा युवा वर्ग, कमाई भी करेगा

शेयर करें:

Traffic-himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं के लिए एक बड़ी और राहत भरी ख़बर सामने आई है। अब प्रदेश के आम युवा भी पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था का हिस्सा बन सकेंगे और इसके बदले उन्हें सम्मानजनक कमाई का अवसर भी मिलेगा। हिमाचल पुलिस ने यातायात प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए ट्रैफिक वॉलंटियर योजना की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत पहली बार नागरिकों को सीधे ट्रैफिक प्रबंधन में शामिल किया जाएगा।

रोजगार के अवसर देगी योजना

यह योजना न केवल युवाओं को रोज़गार जैसा अवसर देगी, बल्कि सड़क सुरक्षा और भीड़भाड़ नियंत्रण में पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग भी करेगी। पुलिस का मानना है कि जब स्थानीय लोग ट्रैफिक व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे, तो सड़क हादसे कम होंगे और शहरों की यातायात समस्या को नियंत्रित करना आसान होगा।

 

यह भी पढ़ें : RTO ने भरा हिमाचल सरकार का खजाना- नियम तोड़ने पर काटे 3 करोड़ के चालान, जानें

ट्रैफिक संभालेंगे युवा

योजना के तहत वॉलंटियर को रोज़ सिर्फ चार घंटे काम करना होगा, दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम। इसके बदले उन्हें 40 से 50 रुपये प्रति घंटा मानदेय मिलेगा और एक महीने में 4000 रुपये तक कमाए जा सकेंगे।  मेला, त्योहारों व भीड़भाड़ वाले आयोजनों के दौरान वॉलंटियर्स को अतिरिक्त काम भी दिया जा सकता है। वॉलंटियर्स स्कूल टाइम में बच्चों की मदद, पर्यटक सीजन में भीड़ नियंत्रण, सड़क सुरक्षा जागरूकता और ऑफिस घंटों में ट्रैफिक को दुरुस्त रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल: कार की फुटमैट के नीचे छुपा रखा था चिट्टा, पुलिस ने 3 युवकों को धरा- पहुंचे जेल

कौन बन सकता है ट्रैफिक वॉलंटियर

पुलिस ने पात्रता मानदंड बेहद आसान रखे हैं ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा इसमें हिस्सा ले सकें

  • न्यूनतम आयु कृ 16 वर्ष
  • शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ
  • स्थानीय थाना क्षेत्र का निवासी
  • कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
  • सामाजिक रूप से जिम्मेदार व अनुशासित
  • वॉलंटियर्स को पुलिस की ओर से रिफ्लेक्टिव जैकेट, कैप और पहचान पत्र भी दिए जाएंगे, जिन पर ट्रैफिक वॉलंटियर स्पष्ट रूप से लिखा होगा।

यातायात व्यवस्था को नई दिशा

डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा कि यह योजना सड़क सुरक्षा को सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक वॉलंटियर योजना सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने के साथ.साथ यातायात व्यवस्था को और सुचारु बनाएगी। ये वॉलंटियर्स ट्रैफिक हालात पर बेहतर नजर रखेंगे और कम्युनिटी पुलिसिंग को ज़मीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, दो घरों के बुझे चिराग; एक की अगले माह होनी थी शादी

ट्रैफिक वॉलंटियर योजना से कैसे जुड़ें

इच्छुक युवक.युवतियां अपने नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हिमाचल पुलिस द्वारा जारी ऑनलाइन फॉर्म भी भरकर आवेदन किया जा सकता है। प्रक्रिया आसान है और दस्तावेज़ भी कम मांगे जाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख