#विविध

December 12, 2025

RTO ने भरा हिमाचल सरकार का खजाना- नियम तोड़ने पर काटे 3 करोड़ के चालान, जानें

पिछले सालों की तुलना में कड़ी कार्रवाई

शेयर करें:

RTO Enforcement

कुल्लू। हिमाचल की सरकार जहां एक तरफ से आर्थिक तंगी से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ सरकारी विभाग सरकार का खजाना भी भर रहे हैं। ऐसे ही प्रदेश के एक आरटीओ कार्यालय की रिपोर्ट से पता चला है कि, 1 अप्रैल 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच यानी मात्र आठ महीनों में ही यहां सरकार के खजाने में करोड़ों की रकम भरी है।

ग्रामीण इलाकों में बढ़ी लापरवाही

जानकारी के अनुसार, जिला कुल्लू में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर अब परिवहन विभाग पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रहा है। जिन वाहन चालकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया, उनके खिलाफ कुल 3 करोड़ रुपये के चालान जारी किए हैं।

ह भी पढ़ें: MLA सुधीर शर्मा का तंज- कांग्रेस की रैली में दिखी फूट, ALTO का मजाक बंद; अब बाइक का इंतजाम करें

आरटीओ कार्यालय कुल्लू ने  इसमें से 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल भी किया जा चुका है, जबकि शेष राशि की रिकवरी प्रक्रियाधीन है। आरटीओ कुल्लू राजेश भंडारी के अनुसार, इस अवधि में फ्लाइंग स्क्वॉड ने विभिन्न क्षेत्रों में विशेष नाके लगाए। निरीक्षण के दौरान पता चला कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में निजी वाहनों का टैक्सी की तरह उपयोग किया जा रहा था, बिना किसी परमिट के।

पिछले सालों की तुलना में कड़ी कार्रवाई

कुछ टैक्सी चालकों को ओवरलोडिंग करते हुए पकड़ा गया, जबकि कई मालवाहक वाहनों में नियमों के विपरीत यात्रियों को बिठाया जा रहा था। इन उल्लंघनों के कारण विभाग को चालान की राशि में भारी वृद्धि करनी पड़ी है। राजेश भंडारी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समय–समय पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल: कार की फुटमैट के नीचे छुपा रखा था चिट्टा, पुलिस ने 3 युवकों को धरा- पहुंचे जेल

आरटीओ कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2023 में 11.25 करोड़ रुपये से अधिक और वर्ष 2024 में 16.62 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व एकत्र किया गया था। इस बार भी विभाग नियमों के अनुपालन को लेकर पहले से ज्यादा सख्त रुख अपनाए हुए है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जा सके।

विभाग की चेतावनी

आरटीओ ने स्पष्ट किया है कि चाहे निजी वाहन हो, टैक्सी हो या बस अगर कोई चालक ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करता, ओवरलोडिंग करता है या यात्रियों से दुर्व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि नियमों का उल्लंघन करने या गलत व्यवहार करने वाले चालकों की शिकायत सीधे आरटीओ कार्यालय में करें, ताकि परिवहन व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख